आम चर्चा
आम आदमी पार्टी पंडरिया विधानसभा प्रत्याशी चमेली कुर्रे का बढ़ता जनाधार
कवर्धा। पंडरिया से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी चमेली कुर्रे चुनावी मैदान में लगातार अपने क्षेत्र का दौरा कर रही हैं। लोगो के प्रति उनका निस्वार्थ भाव और सिर्फ विकास की बातें सुनकर लोग बड़ी संख्या में उनसे प्रभावित होकर उनसे जुड़ रहे है।
आज आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी चमेली कुर्रे के द्वारा डोर टू डोर जाकर लोगो से आम आदमी पार्टी को एक मौका देने के लिए लोगो से अपील कर आशीर्वाद प्राप्त कर रही हैं ।
चमेली कुर्ते के द्वारा मोहगांव, रूसे, रैता पारा, पलामसी, लालपुर, अधियार खोर, प्रताप पुर, टापा आदि गांवों में जनसंपर्क किया गया