पांडातराई मोहगांव मंडल के भाजपाइयों ने समाजिक न्याय सप्ताह के तहत चलाया स्वच्छता अभियान, सहभोज का भी किया आयोजन
कवर्धा। सामाजिक न्याय सप्ताह अभियान के तहत 7 एवं 8 अप्रैल को पांडातराई मोहगांव मंडल द्वारा ग्राम घोघरा कला पर्यटन स्थल मेला प्रांगण शिव मंदिर में समाजिक न्याय सप्ताह अभियान के तहत साफ सफाई एवं सहभोज का आयोजन किया गया। इस अभियान में प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष परमेश्वर चंद्रवंशी,महामंत्री बीरबल साहू,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष तुकेश चंद्रवंशी,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अमित चंद्रवंशी,मंडल महामंत्री सिद्धांत मिश्रा,भुनेश्वर जयसवाल,उपाध्यक्ष दूजेराम पटेल, सुदर्शन साहू,कान्हा गुप्ता,दिनेश साहू,मानचंद टंडन,जितेन चंद्रवंशी,कमलेश जायसवाल,सागर लहंगीर, राधे लाल पटेल,सोनू पटेल, तोखन मल्लाह,रामराज जयसवाल, महावीर धुर्वे, शिव कुमार पटेल, पुनीत राम मरकाम, जयसवाल, शिवनाथ पटेल,कार्तिक मल्लाह ,धर्म चंद्रसेन,दुखी राम मरकाम, राकेश यादव, सुनील पटेल, शिवकुमार पटेल, मेलुराम पटेल सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।