“भूपेश है तो भरोसा है” हितग्राही कार्ड एवं भारत जोड़ो प्रतियोगिता को लेकर युवा कांग्रेस कवर्धा का बैठक संपन्न

कवर्धा।भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस द्वारा हितग्राही कार्ड कैम्पेन “भूपेश है तो भरोसा है” एवम भारत जोड़ो प्रतियोगिता को लेकर राजनादगांव प्रभारी मनप्रीत सिंह की उपस्थिति में कवर्धा विधानसभा में बैठक हुआ।सर्वप्रथम छत्तीसगढ महतारी की पूजा अर्चना किया गया।
युवा कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉक्टर पलक वर्मा,प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ आकाश शर्मा,संभाग प्रभारी मानस सुमन पांडे,सह प्रभारी भावेश शुक्ला,जिला प्रभारी चेतन भानुसाली,विधानसभा प्रभारी प्रतीक यदु,रामेश्वरपुरी गोस्वामी,युवा कांग्रेस बड़े भैया अश्वनी वर्मा के मार्गदर्शन में हुआ।
युवा कांग्रेस कवर्धा विधानसभा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा के नेतृत्व में हितग्राही कार्ड को लेकर बताया कि कवर्धा विधानसभा के गांव-गांव में जाकर 7364 हितग्राही कार्ड 9090029090 में मिस कॉल करके भरे है।छत्तीसगढ प्रदेश में कवर्धा चौथे स्थान पर है।जिसमे अमजानो से सीधे संवाद एवं राय सुझाव हेतु मुख्य्मंत्री कार्यालय से 72 घंटो के अंदर बात होती है। यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए जन कल्याणकारी योजनाएं किसानों का कर्जा माफ,धान का समर्थन मूल्य 2640,बिजली हाफ,प्रत्येक परिवार को राशनकार्ड,भूमिहीन परिवार को प्रति वर्ष 7000 सलाना,बहुत विभागो में काम करने वालो का मनोदय बढ़ाया,युवाओं के लिए शिक्षक भर्ती,विभिन्न विभागों में नौकरी के अवसर,छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा,सभी वर्गो के हित मे काम कर रहे है,कवर्धा विधानसभा में कैबिनेट मंत्री श्री मो.अकबर भैया के प्रयास से जो काम भाजपा के रमन सरकार ने 15 वर्षों में नही किया उसे महज 3 वर्ष में ही कवर्धा सकरी नदी पर उच्चस्तरीय पुलिया निर्माण,देश के प्रथम एथेनॉल प्लांट की कवर्धा में स्थापना,छात्रों के लिए मेडिकल कॉलेज की सौगात,भोरमदेव में जंगल सफारी,किसानों के लिये करियाआमा में जलाशय निर्माण,तीन नए सहकारी बैंक की स्थापना,20 नए धान खरीदी केंद्र की सौगात,सिल्हाटी में 132 केवी सब स्टेशन की सौगात,9 स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की सौगात सहित अन्य योजनाओं का अंबार है।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धनराज वर्मा,प्रकाश चंद्रवंशी,माधवेश चंद्रवंशी,जीवन लाल मरकाम,विष्णु सिंह नेताम,लक्ष्य कुमार वर्मा,गजेंद वर्मा,लोकेश जायसवाल,पहलाद धुर्वे,महेश वैष्णव,भागीराम साहू,लुकेश वर्मा,बृजेश कौशिक,रामानुज श्रीवास,अयोध्या साहू,रामगोपाल वर्मा,हेमंत कुमार वर्मा,बसंत जासवाल,चंद्रहास बंजारे,भोला चंद्रवंशी,मिथुन कश्यप,अजय लांझी,अजय भाई,रामू लांझी,फागु साहू,पप्पू चंद्रवंशी,पुरुषोत्तम चंद्रवंशी,शैलेंद्र कुमार वर्मा,सूरज चंद्रवंशी,नितेश वर्मा,निलेश वर्मा,राजेंद्र साहू,संजय जायसवाल सहित सैकड़ो की संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।