राहुल गाँधी के जनसभा मे हुई राहुल गाँधी से चूक : व्यवस्थापकों के गैर जिम्मेदराना व्यवस्था के कारण एक पत्रकार घायल, जनता पानी के लिए तरसते रहे
कवर्धा। राहुल गाँधी के जनसभा मे जनता के भीड़ देखकर राहुल गाँधी ने अपने ही प्रत्याशियों को जिताने के लिए जनता से अपील करना ही भूल गए जो की शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।आखिर इतनी बड़ी चूक राहुल गाँधी से कैसे हो गया राहुल गांधी ने सिर्फ घोषणा से संबंधित बातें मंच के माध्यम से किया ना कि अपने प्रत्याशियों को जीतने के लिए एक बार भी अपील जनता के सामने नहीं किया गया। कार्यक्रम स्थल में मीडिया के लिए भी बैठने की व्यवस्था ठीक से नहीं किया गया था ना ही पानी की व्यवस्था किया गया था। जनता भीड़ मे गर्मी मे पानी के लिए तरस रहे थे। कांग्रेस का यह कार्यक्रम मानो ऐसा लग रहा था कि आज का कार्यक्रम सिर्फ जनता को दिखाने के लिए था।आखिर कांग्रेस पार्टी के जिम्मेदार लोग अपने जिम्मेदारी से भागते हुए नजर आए और एक सफल कार्यक्रम को असफल बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। क्योकि पब्लिक है साहब सब जानती है भीड का सकल पैड अनपैड दोनो लग रहा था।