आम चर्चा

20 सूत्रीय रेंगाखार की समस्या को लेकर जोगी कांग्रेस ने सभा कर जल जंगल जमीन बचाने जन आक्रोश रैली निकालकर अमित जोगी के नेतृत्व में तहसील कार्यालय का घेराव कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

रेंगाखार में वनग्राम वासियों को छला गया ,राजस्व ग्राम बनाने का वादा था लेकिन वनमंत्री अकबर अपने क्षेत्र के अपने लोगो से अपने वादा से बदले ,अब इस क्षेत्र के लोग मंत्री अकबर को बदलने के लिए तैयार है – अमित जोगी

ऐसा कोई सगा नही जिसे बीजेपी और कांग्रेस ने ठगा नही ,20 साल बीजेपी और कांग्रेस ने किया है धोखा – अमित जोगी


अमित जोगी गरजे रेंगाखार जंगल मे कहा बीजेपी और कांग्रेस ने रेंगाखार के क्षेत्रवासियों के साथ किया है धोखा

रेंगाखार से चिल्फी की सड़क वादा करने के बाद भी नही बन पाया – अमित जोगी

हमारी लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी से नही बल्कि गरीबी से है जोगी कांग्रेस ने लिया है 10 कदम जिससे होगी गरीबी खत्म -अमित जोगी

अमित जोगी ने कहा कि 20 सूत्रीय समस्याओं का निराकरण नही हुआ तो रेंगाखार क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर ,वनमंत्री अकबर के मौदहापारा निवास रायपुर का करेंगे घेराव – सुनील केशरवानी

अमित जोगी जहां पहुँच जाते है वहां भस्ट्राचारी अधिकारी कर्मचारी ,नेता थर थर कांपते है – सुनील केशरवानी

कवर्धा। रेंगाखार जंगल मे जोगी कांग्रेस द्वारा जनसभा कर ,जल जंगल जमीन बचाने जनआक्रोश रैली निकालकर तहसील कार्यालय का घेराव कर 20 सूत्रीय मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया । जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि 20 साल बीजेपी और कांग्रेस को मौका मिला लेकिन रेंगाखार के क्षेत्रवासियों के साथ धोखा किया गया । इस क्षेत्र का मुख्य चिल्फी रेंगाखार सड़क आज तक नही बन पाया है । 70 साल से अधिक निवास करने वाले वनग्रामवासियों को ,राजस्व ग्राम बनाने के नाम पर छल किया गया है । आसपास का मुख्यालय रेंगाखार है लेकिन अभी तक उपस्स्वास्थ्य केंद्र को ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नही बनाया गया है । मध्यप्रदेश के मलाजखंड खदान को रेंगाखार के बहेराखार का पानी बेचा जा रहा है लेकिन यहां के क्षेत्रवासियों को यहां का पानी नही मिल रहा है । क्षेत्रवासियों की लंबे समय से गोपिखार ,खमरहा बांध बनाने की मांग की जा रही है जिसे 15 वर्षों में बीजेपी ने नही सुना अब न कांग्रेस की सरकार सुन रही है ये दोनों पार्टीयो ने रेंगाखार के साथ छल किया है।

अमित जोगी ने कहा कि हमारी लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी से नही बल्कि गरीबी से है जोगी कांग्रेस 10 कदम लेगी जिससे गरीबी खत्म होगी । 4000 रुपए में धान की खरीदी की जाएगी ,5 लाख आवास के लिए दिया जाएगा ,1लाख बेटी के पैदा होने पर डिपाजिट किया जाएगा ,10-10 लाख एसटी ,एससी ,बीपीएल वर्ग के ओबीसी और सामान्य वर्ग को दिया जाएगा ,जहां जहाँ शराब की दुकान है वहाँ डेयरी खोला जाएगा ,3000 रुपए पेंशन दिया जाएगा ऐसे ही 10 कदम होंगे जिससे गरीबी खत्म होगा और स्व अजित जोगी जी के सपनो का छत्तीसगढ़ बनेगा । हम बीजेपी और कांग्रेस की तरह घोषणा पत्र नही बल्कि शपथ पत्र लाएंगे यदि वादा पूरा नही कर सके तो जेल का भी प्रावधान रहेगा । जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि कवर्धा में कांग्रेस हिन्दू मुस्लिम हिन्दू मुस्लिम की लड़ाई कर रही है इधर क्षेत्रवासीयो को छोटी छोटी मूलभूत समस्याओं के लिए भटक रहे है ,ये बीजेपी कांग्रेस कवर्धा की जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रही है क्योंकि इन्होंने क्षेत्रवासियों के लिए कोई काम नही किया है इस कारण हर जगह मुद्दे ही मुद्दे है । स्वास्थ्य ,सड़क ,शिक्षा का हाल बुरा है कबीरधाम जिला में लगभग 200 स्कूल के लगभग 10000 बच्चे का भविष्य अंधकार में है इन स्कूलों में 1- 1 शिक्षक है ।छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष रवि चन्द्रवंशी ने कहा कि 20 साल बीजेपी और कांग्रेस को देख लिया फिर भी समस्या घटी नही बल्कि बढ़ी है इन दोनों पार्टीयों को सबक सिखाने की बारी आ गयी है चुनाव नजदीक है रेंगाखार की तश्वीर और तकदीर तभी बदलेगी जब जोगी कांग्रेस का विधायक कवर्धा विधानसभा से चुनकर भेजेंगे इस बार कवर्धा विधानसभा में हल चलाता किसान पर बटन दबाए और कांग्रेस बीजेपी को सबक सिखाए । कार्यक्रम को दलीचंद पात्रे ,पोषण धुर्वे ,रंजीत वर्मा ने भी सम्बोधित किया और कहा कि 20 साल बीजेपी और कांग्रेस को मौका दिए है एक बार जोगी कांग्रेस को मौका दे और छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया सरकार बनाए । कार्यक्रम का संचालन अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष गणेश पात्रे ने किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्रवासियों का आभार प्रदर्शन किया। इस दरमियां दलीचंद ओगरे ,बिहारी पटेल ,गणेश पात्रे ,दिनेश झारिया ,पोषण धुर्वे ,गजेंद्र मरकाम ,टिंकू जैन ,केवल चन्द्रवंशी ,महेंद्र टेकाम ,धर्मेंद्र कश्यप, ,रंजीत वर्मा ,मनोज बंजारे ,नारायण साहू , इंद्रपाल ,तुलाराम ,जुगनू सिंह ,दीनू कुम्भकार ,राकेश सिंह ,राजू कुम्भकार ,ईश्वरी साहू,नेमसिंग यादव ,चेतन वर्मा ,राहुल चन्द्रवंशी ,रूपेश यादव ,तुलाराम धुर्वे ,शिव चन्द्रवंशी ,दानी पटेल ,बिलाखी ,सौरभ निर्मलकर ,नेतराम यादव ,दानी पटेल ,सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

पुलिस से हुई झूमाझटकी – हजारों की संख्या में जोगी कांग्रेस और रेंगाखार के क्षेत्रवासी अमित जोगी के साथ 2 किलोमीटर पैदल चलकर तहसील कार्यालय का घेराव किया गया जहां जोगी कांग्रेसियों का पुलिस के साथ काफी झूमाझटकी हुआ ।इस बीच जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी को हाथ मे चोट आई और रवि चन्द्रवंशी का कपड़ा फटा ।

भरे बरसात में हजारों की संख्या में अमित जोगी को देखने ,सुनने एकत्रित हुए रेंगाखारक्षेत्रवासी – वनांचल क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही इसके बावजूद हजारों की संख्या में जोगी कांग्रेस की सभा मे पहुँचे और पैदल अमित जोगी जी के साथ तहसील कार्यालय का घेराव करने पहुँचे । जोगी कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम की चर्चा ,भीड़ की , रेंगाखार के हर दुकान घरों में ,मोहल्लों में होते दिखी ।जोगी कांग्रेस को यहां कम आंकना कांग्रेस और बीजेपी को भारी पड़ेगा ।

जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कांग्रेस और बीजेपी का पोल खोलते हुए रेंगाखार के साथ हुए अन्याय पर जमकर कांग्रेस और बीजेपी पर भड़के – जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि वर्ष 2011 से प्रतिवर्ष कबीरधाम जिला में वन का रकबा कम हो रहा है प्रतिवर्ष 380 हेक्टेयर वन का क्षेत्रफल घट रहा है । बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता अवैध खनन ,कीमती इमारती लकड़ी तस्करी ,कर जंगल साफ कर रहे है पूरी लूट मचाए हुए है । 20 सूत्रीय मांग पूरी नही हुई तो चुप नही बैठेंगे ,जिन्होंहने बीजेपी कांग्रेस ने धोखा दिया है उन्हें जब तक तोड़ेंगे नही तब तक छोड़ेंगे नही,जिलाध्ययक्ष केशरवानी क्षेत्रवासियों से कहा कि अब चिंता मत करो आज ऐसा शेर आया है आपके रेंगाखारजंगल मे जिसके आते ही भस्ट्राचारियो का ,कांग्रेस और बीजेपी का नींद कम,बैचनी बढ़ जाता है जिसका नाम गरीबो का मसीहा अमित जोगी है ।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button