पंडरिया से टिकट के लिए अहिल्या चंद्रवंशी ने किया दावेदारी,भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा आवेदन
पंडरिया विधानसभा से भाजपा के अहिल्या चंद्रवंशी विधायक प्रत्याशी के लिए है प्रबल दावेदार,
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा,पंडरिया। विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है।छ्त्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली सूची जारी की.जिसके बाद दूसरे दलों में भी जल्द से जल्द टिकट की सूची जारी करने का दबाव बढ़ा है.वहीं दूसरी तरफ बाकी बची सीटों के लिए बीजेपी के दावेदार कार्यालयों में इकट्ठा होने लगे हैं.छत्तीसगढ़ के अलग-अलग विधानसभा से दावेदार अपना बायोडाटा लेकर आ रहे हैं. इस दौरान बीजेपी के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 से भाजपा से प्रबल दावेदार अहिल्या देवी चंद्रवंशी ने जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक साहू के समक्ष अपना दावेदारी पेश किया है।
श्रीमती अहिल्या छम्मन चंद्रवंशी पुर्व मंडी अध्यक्ष पंडरिया एवं पूर्व सरपंच आदि पदों में रह चुके है। भाजपा के कुण्डा पंडरिया क्षेत्र के पितृपुरूष स्व. भक्तिराम चंद्रवंशी की बहु हैं। पति और ससुर लगातार जान कार्यों में सदैव आगे रहते हैं। इनकी जनसेवा के चर्चा क्षेत्र में चलती रहती है आम जनता के बीच में और कुर्मी समाज सहित अन्य समाजों में भी इनका काफी पकड़ है। केंद्र में मोदी सरकार के कार्यों को जन जन तक पहुंचाने से लेकर पार्टी के सभी दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करते है। फिलहाल कुर्मी समाज से आने वाले अहिल्या देवी चंद्रवंशी मिलनसार एवं जन सेविका को क्षेत्र की जनता विधायक प्रत्याशी बनाने के लिए भी आतुर है। इसलिए पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में अहिल्या देवी चंद्रवंशी विधायक प्रत्याशी के लिए चर्चा में है।