आम चर्चा

मतदाता सूची में फेरबदल की शिकायत लेकर कुसुमघटा के ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर कार्यालय

आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। मतदाता सूची में फेरबदल शिकायत लेकर कुसुमघटा के ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। ग्राम पंचायत कुसुमघटा के ग्रामीणों ने मतदाता में गड़बड़ी को सुधारने हेतु कलेक्टर गोपाल वर्मा से मुलाकात कर अपनी बात रखे। वही ग्रामीणों का आरोप है कि,छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण आने के बाद चुनाव जीतने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं, राजनीतिक के केंद्र कहे जाने वाले ग्राम पंचायत कुसुमघटा में राजनीतिक रूप से वार्डो में खेल शुरू हो गया है। कुसुमघटा के मतदाता शिवप्रसाद वर्मा एवं उपसरपंच अश्वनी वर्मा ने बताया कि कुसुमघटा सरपंच अनुसूचित जाति आने के बाद सत्ताधारी दल के नेता जो सामान्य आने के इंतजार में थे, ताकि सरपंच बन सके।अनुसूचित जाति आने के बाद गॉव के नेता के सपनों में पानी फिर गया।अब अपनी साख बचाने के लिए पंच के लिए जोर लगा रहे है,सत्ताधारी पार्टी के लोग जिस वार्ड में पंच जीत नही सकते,वहा से अपने लोगों का नाम दूसरे वार्ड में जोड़ रहे है।कुसुमघटा के वार्ड 1 के 12 मतदाता को वार्ड 2 में  वार्ड 8 के 17 मतदाता को वार्ड 7 में  कर दिया है,नायब तहसीलदार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,कोटवार द्वारा मकान और निवास को लेकर जांच किया गया।लेकिन जांच में किसी प्रकार निराकरण नही किया गया।ग्रामवासियों द्वारा समय सीमा में दावा आपत्ति किया गया।ग्रामवासी बार बार तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय में चक्कर लगाते रहे।लेकिन किसी प्रकार कोई जवाब नही दिया गया।आखिर ग्रामवासियों द्वारा कलेक्टर महोदय से मुलाकात कर उक्त प्रकरण के बारे में अवगत कराकर न्याय की गुहार लगाई गई।कलेक्टर महोदय के द्वारा जांच के आश्वासन दिया गया।
            उक्त मांगों को लेकर वाल्मिकी वर्मा,रामगोपाल वर्मा,संजय ध्रुर्वे,चतुर वर्मा,जीवन वर्मा,लेखा वर्मा, चंद्रकुमार चंद्रवंशी,लोकचंद वर्मा,संदीप वर्मा,ध्रुवराम वर्मा,प्रवीन वर्मा,माधवेश चंद्रवंशी,गिरधर लहरे उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button