आम चर्चा
अंक गणित के अंकों से सट्टा पट्टी लिखने वाले आरोपी के ऊपर पोड़ी चौकी पुलिस ने किया कार्यवाही : आरोपी से नगदी रकम 850 रुपए एवं सट्टा पट्टी जप्त
कवर्धा। सट्टा पट्टी लिखते एक आरोपी को पोड़ी चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चौकी प्रभारी पोड़ी उप निरीक्षक नवरतन कश्यप ने बताया कि टीम द्वारा दिनांक गुरुवार को जुर्म जरायम पतासाजी दौरान सूचना मिला की ग्राम पोंडी मे शराब भट्टी के सामने आम जगह पर कुछ सटोरिया अंक गणित के अंकों से रुपए पैसा का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिखकर जीत हार खेला रहा है कि मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जिसमे आरोपी घनश्याम चंद्रवंशी पिता भानू उम्र 44 साल नेऊरगाॅव खुर्द के पास से कुल 850 रुपए एवं 2 नग सट्टा पट्टी , डांट पेन जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 4 क जुआ एक्ट का पाए जाने से धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक 92 लवकेश खरे, आरक्षक जीवन पटेल का सराहनीय योगदान रहा।