आम चर्चा

जिला प्रेस क्लब में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

कवर्धा। आज 74वां गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला प्रेस क्लब कवर्धा में आन बान और शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराया गया। जिला प्रेस क्लब कबीरधाम के सदस्यों ने मिलकर तिरंगे झंडे की पूजा अर्चना की इसके पश्चात प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रकाश वर्मा ने ध्वजारोहण करते हुए तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों ने जन गण मन राष्ट्रीय गान गाकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। सभी ने एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए गणतंत्र दिवस अमर रहे, वंदेमातरम के नारे भी लगाए। इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के अमर शहीदों को याद किया गया साथ ही जिला प्रेस क्लब के सदस्य रहे पत्रकार स्वर्गीय विवेक चौबे को श्रद्धांजलि दिया गया।

जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रकाश वर्मा ने कहा कि विवेक चौबे एक ऐसे पत्रकार थे जिनका पत्रकारिता क्षेत्र में गहरा प्रभाव था। भ्रष्टाचारी अधिकारी कर्मचारी उनसे खौफ खाते थे। उन्होंने जिले में कई भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध लड़ाई लड़ते हुए कार्यवाही करवाया। श्री वर्मा ने आगे कहा कि विवेक चौबे एक सक्रिय पत्रकार थे जो समाज और विभाग में व्याप्त बुराइयों के विरुद्ध अपनी भूमिका निभा रहे थे। इन्ही लड़ाई के बीच उन्हें शहीद होना पड़ा। आज वो हमारे बीच मौजूद नही है लेकिन उनकी स्मृति सदैव हमारे बीच रहेगी। हम उन्हें आज शहीदों को याद करने के दिवस में याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

श्री वर्मा ने कलम के सिपाहियों से आग्रह करते हुए कहा कि आप सभी समाज में व्याप्त बुराइयों और भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी कलम को मुखर करें और एक जंग छेड़ दे ताकि श्री चौबे जैसे निर्भीक पत्रकारों को अपनी जान ना गंवानी पड़े।

आज गणतंत्र दिवस के अवसर में अध्यक्ष प्रकाश वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार डीएन योगी, धनेश्वर नाथ योगी, डॉ. मिर्ज़ा,  अमिताभ नामदेव, देवेंद्र चन्द्रवंशी, रूपेश चन्द्रवंशी,आदिल खान, महबूब खान, रिंकू महोबिया, सूरज मानिकपुरी, जलेश साहू, विकास सोनी, आशु चन्द्रवंशी, पदमराज जायसवाल, पदमराज सिंह ठाकुर, रामअवतार साहू, आयुष वर्मा, अशोक मानिकपुरी, वेदनारायण तिवारी, रशीद खान, अजय जांगड़े, फिरोज खान, बृजेश गुप्ता, सुनील झारिया, मुकेश माहिले, सूर्या गुप्ता, सूर्या केशरवानी, धनीराम खरे आदि पत्रकार गण उपस्थित रहें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button