विधायक भावना बोहरा के साथ ग्राम सेमरहा के बच्चे पहली बार पहुंचे विधानसभा, मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने विधानसभा में श्रमिकों के हित,नल-जल योजना और औद्योगिक एवं फ़ूड पार्क सहित प्रमुख मुद्दों पर पूछे प्रश्न
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। पंडरिया विधायक भावना बोहरा के साथ आज विधानसभा में ग्राम सेमरहा के 24 बच्चों का आगमन हुआ जहाँ उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही देखी। इस दौरान बच्चों के चेहरे पर ख़ुशी देखते ही बन रही थी। पंडरिया विधानसभा के वनांचल क्षेत्र से आए बच्चों ने पहली बार विधानसभा में सदन की कार्यवाही देखी, जो उनके लिए एक अलग ही अनुभव था। इस दौरान सभी बच्चों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन और श्याम बिहारी जायसवाल से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष एवं मंत्रियों ने भी बच्चों से बात की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
विदित हो कि मई में ग्राम बहापानी के पास दुखद सड़क हादसे में 19 लोगों का निधन हो गया था, जिसके बाद पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने उनके परिवार के 24 बच्चों के शिक्षा,रोजगार एवं विवाह तक की पूरी जिम्मेदारी ली है। इस दौरान सभी बच्चों ने रायपुर एवं माल का भ्रमण किया।
इस अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि यह बच्चों के साथ-साथ मेरे लिए भी एक सुखद अनुभूती है। हादसे के बाद से बच्चों के मन में वह घटना कहीं न कहीं उनके मन में घर कर गई थी। बच्चों को उस हृदयविदारक घटना से सांत्वना मिल सके इसके लिए हमने यह प्रयास किया। आज बच्चों ने विधानसभा की कार्यवाही देखी, पहली बार विधानसभा में आकर उनके चेहरों पर आई मुस्कान को देखकर मन को बहुत ही संतुष्टि हुई। एक अभिभावक के रूप में मैनें उनके शिक्षा, रोजगार व विवाह तक की जो जिम्मेदारी ली है उसे पूरा करने के लिए मैं हर संभव प्रयास करती रहूंगी। उनके दुःख को मैनें बहुत ही करीब से देखा है। परिवार के सदस्य के जाने का दुःख इस जीवन का सबसे बढ़ा दुःख होता है।
भावना बोहरा ने आगे कहा कि उस हादसे में उन्होंने जो अपने परिवारजनों को खोया है उसकी कमी को तो मैं पूरी नहीं कर सकती, लेकिन उनके उस दुःख को कम करने और उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास तो कर सकती हूँ। आज उनके साथ विधानसभा में समय बिताकर मन को बहुत ही संतोष हुआ। उनके साथ बहुत सी बातों और अपने भविष्य को लेकर उनके जो विचार है उन बातों पर भी चर्चा की। अपने भविष्य को लेकर उनकी बातें सुनकर मुझे बहुत ही ख़ुशी हुई। इसके साथ ही बच्चों ने रायपुर भ्रमण किया, मॉल में भी अलग-अलग गेम्स खेले, शॉपिंग की और खाना खाया। मेरे निज निवास में भी उनका आगमन हुआ जहाँ मेरे पूरे परिवार के साथ भेंट कर बातचीत की। इस दौरान उनके चेहरे पर आई मुस्कान को देखकर बहुत ही प्रसन्नता हुई। उनके चेहरों पर ऐसे ही मुस्कान बनी रहे और वो अपने उज्ज्वल भविष्य की नींव मजबूत कर सके इसके लिए मैं हमेशा संकल्पित रहूंगी और हर संभव प्रयास करुँगी ताकि उन्हें अपने परिजनों की कमी महसूस न हो।
एक अभिभावक के रूप में अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए भावना बोहरा ने विधानसभा में एक जनप्रतिनिधि के कर्तव्यों को पूरा करते हुए भी क्षेत्र के विकास एवं जनहित से जुड़े प्रमुख मुद्दों व विषयों को भी प्रमुखता से उठाया। भावना बोहरा ने प्रदेश में विधानसभावार स्थापित औद्योगिक एवं फ़ूड पार्क की स्थापना, उसके निर्माण, उसमें दी जाने वाली सब्सिडी एवं पंडरिया विधानसभा में उसकी स्थापना के संबंध में प्रश्न उठाया जिसका विभागीय मंत्री द्वारा जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में अब तक 53 औद्योगिक क्षेत्र एवं 1 फ़ूड पार्क स्थापित किये गए हैं वहीं राज्य में 06 औद्योगिक क्षेत्र तथा 19 फूडपार्क निर्माणाधीन है। वर्तमान में पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र एवं फूडपार्क स्थापित नहीं किया गया है। तथापि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत फूडपार्क की स्थापना हेतु कबीरधाम जिले के ग्राम कुई, विकासखंड पंडरिया में कुल रकबा 11.498 हेक्टे. शासकीय भूमि का चयन किया गया है। भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही न्यायालय नायब तहसीलदार, कबीरधाम के समक्ष प्रक्रियाधीन है। जिसके लिए भावना बोहरा ने क्षेत्रवासियों के लिए फ़ूड पार्क की स्थापना जल्द हो सके इसके लिए भूमि हस्तांतरण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के विषय में भी उन्होंने चर्चा की।
भावना बोहरा ने पंडरिया विधानसभा अंतर्गत नल-जल योजना के तहत कितने गाँव में नल-जल योजना के तहत नल कनेक्शन का कार्य पूर्ण होने, कितने गाँव में लंबित हैं, उससे सम्बंधित शिकायतों के निराकरण, उसकी गुणवत्ता की जांच एवं लंबित कनेक्शन को कब तक पूर्ण किया जाएगा के संबंध में प्रश्न पूछा। इसके साथ ही नल-जल योजना के तहत कार्यों की गुणवत्ता की जांच का विषय भी सदन में रखा। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने उसका उत्तर देते हुए बताया कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नल जल योजना के तहत समस्त 433 गांव में कनेक्शन का प्रावधान रखा गया है। 433 गांव में कुल 83744 कनेक्शन की स्वीकृति प्राप्त है, उनमें से अब तक 417 गांव में 70874 कनेक्शन दिये जा चुके है और 16 गांवों में कनेक्शन दिये जाने का कार्य प्रगतिरत है जो वर्ष 2024 तक पूर्ण किया जाना लक्षित है और गुणवत्ता की जांच कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता एवं उप अभियंता द्वारा नियमित रूप से की जाती है। श्रमिकों के हित को लेकर भी उन्होंने पंडरिया विधानसभा के श्रमिकों के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में प्रशन किया जिसका उत्तर देते हुए विभागीय मंत्री ने बताया कि श्रम विभाग के अधीन छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल तथा श्रम कल्याण मंडल के अंतर्गत वर्तमान में संचालित योजनाओं का लाभ श्रमिकों को मिल रहा है।
पंडरिया नगर पालिका के संबंध में विधायक भावना बोहरा ने प्रश्न उठाया की नगर निगम पंडरिया को नगरीय प्रशासन विभाग, छत्तीसगढ़ से विभिन्न योजनाओं/ परिवाजनाओं (केंद्रीय एवं राज्य सरकार) से जनवरी, 2024 से जून, 2024 तक कितनी राशि किन-किन कार्यों हेतु प्राप्त हुई? नगर निगम क्षेत्र में वर्तमान में ऐसे कितने कार्य हैं, जिनका निर्माण कार्य हेतु कार्यादेश जारी होने के पश्चात भी समयावधि में कार्य प्रारंभ नहीं हुए हैं ? इन अप्रारम्भ कार्यों का नांम, स्वीकृत राशि सहित जानकारी एवं अब तक कार्य प्रारंभ नहीं होने के लिए जिम्मेदार कौन है एवं उन पर क्या कार्यवाही की गई ? वर्तमान में नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत ऐसे कितने निर्माण कार्य हैं, जो निश्चित समयावधि में पूर्ण नहीं हो पाए हैं एवं कितने निर्माण कार्य प्रक्रियाधीन हैं ? इसके साथ ही भावना बोहरा ने नगर पालिक एवं पंचायत में विकास कार्यों के लिए राज्य सरकार द्वारा सहयोग राशि जल्द प्रदान करने के विषय को लेकर भी चर्चा की