नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही से बढ़ते जा रहे है मरीज

बोड़ला। नगर पंचायत में दूषित पानी बोड़ला के वार्ड क्रमांक 03,06,07,08,09 में बच्चे, बुजुर्ग ,युवा कल से 18 से अब 20 हो गया है जिसमे से राकेश दास, कुंवर सिंह बैगा,दुर्गेश यादव, जनवबाई, मनीरा पटेल, हेमलता साहू, मंजू साहू, भव्य यादव, ओम निषाद, रोशन यादव, दसरू यादव, गौकरण ,राजेश, दुर्गेश साहू, नम्रता, पार्वती, शारदा कश्यप, दिव्या कश्यप,नंदू,बजरहीन, लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित होकर रविवार की देर रात बोड़ला अस्पताल में भर्ती हुए तो खलबली मच गई। सूचना के बाद रात में ही स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई। बीएमओ ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों का हाल जाना।
नगर पंचायत के सभी वार्ड में नपं प्रशासन की लापरवाही से नागरिक उल्टी दस्त से ग्रसित हो गईं हैं। सड़क के बीचों बीच व नालियों के टूटे ढक्कन व कई जगह नाली के ऊपर सेप्टिक टैंक , पानी टंकी महीनो से साफ सफाई नही जिसे देखकर तो यही लगता हैं कि मानों नपं प्रशासन ने नागरिकों की मूलभूत समस्याओं की तरफ से अपनी आंखें ही मूंद लिया हो। पूरे वार्ड में समस्याओं का अंबार है। नालियों की दुर्दशा से वार्ड के ज्यादातर लोग आज भी खुले में शौच जाते हैं। दुर्गंध के कारण राह चलना मुश्किल है।
मरीज के लिए नहीं है व्यवस्था
अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए व्यवस्था नहीं है, मरीज के लिए चादर की व्यवस्था नहीं है।
बीएमओ विवेक चंद्रवंशी ने बताया कि तुरंत जांच रिपोर्ट नही आता 4 से 5 दिन लगेगा आने तभी कुछ बता पाऊंगा