आम चर्चा

कुंभकर्णी नींद में सो रहा शासन-प्रशासन : नेउरगांव कला के विद्यालय परिसर में लगे ट्रांसफार्मर में करंट के चपेट से एक बैल की हुई मौत, क्या नौनिहालों के साथ किसी अनहोनी की राह देख रहा प्रशासन

आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। शासकीय प्राथमिक शाला नेउरगांव कला और सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में लगे ट्रांसफार्मर को हटाने में लापरवाही बरती जा रही है। ग्राम वासी अधिकारियों को ट्रांसफार्मर हटाने के लिए कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन हर बार अनसुना कर दिया जा रहा। विद्युत वितरण कंपनी के साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी इस मामले को लेकर आंख मूंद रखी हैं। ट्रांसफार्मर से स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को खतरा बना हुआ है।

वहीं विद्यालय परिसर में लगे ट्रांसफार्मर से आज एक बैल की करंट की चपेट में आने से मौत हुई है। भगवान ना करें कि बच्चों के कुछ अनहोनी हो। विद्यालय परिसर में बैल की करंट से मौत होने के कारण ग्रामवासी सदमे मेंऔर डरे हुए है। सरस्वती शिशु मंदिर और प्राथमिक विद्यालय के पालक गण अपने बच्चों को विद्यालय भेजने में डर रहे हैं। आखिर इतना सब कुछ होने के बाद भी यदि शासन और प्रशासन आंख मूंद कर बैठी रहेगी तो निश्चित ही कोई ना कोई अनहोनी जरूर होगा और इसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी।

प्राथमिक शाला परिसर में ट्रांसफार्मर लगा है। इससे पास से बच्चों के आने-जाने से हमेशा खतरा बना रहता है। बरसात के दिनों में करंट की संभावना बनी रहती है। जिसे लेकर शिक्षक चिंतित है। ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों से गुहार भी लगाई है लेकिन उनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी इन बातों से ग्राम वासियों ने अवगत करा दिया है लेकिन कोई भी इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है ।
बच्चों की किसी को परवाह नहीं

ट्रांसफार्मर से बच्चों को खतरा बना हुआ है। बच्चे सहित ग्राम वासी और शिक्षक भी भयभीत रहते है, कुछ अनहोनी न हो। इसके लिए वे लगातार लगे हुए है कि किसी तरह ट्रांसफार्मर हट जाए लेकिन कोई सुन नहीं रहा है । बिजली विभाग के अधिकारी ट्रांसफार्मर दूसरी जगह शिफ्ट करने को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। उन्हें बच्चों की कोई परवाह नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button