इंसानियत हुई शर्मसार! मोहगांव में मिला नवजात बच्ची का शव, जांच में जुटी पुलिस
आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। कबीरधाम जिले के पांडातराई थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत मोहंगाव में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल मोहगांव में नवजात बच्ची का शव मिला है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्ची का जन्म एक दो दिन के अंतर्गत हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
इस घटना से यह सवाल उठता है कि क्या यह बेटा और बेटी के भेदभाव का परिणाम है कि एक बेटी दुनिया में आने से पहले मार दिया गया? यह एक गंभीर मुद्दा है जिस पर समाज को विचार करने की जरूरत है। महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए सरकार को सख्त कानून बनाने की आवश्यकता है ताकि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों।
पूरे देश में ऐसे संगीन अपराध हो रहे हैं, और सरकार को ऐसे अपराधों के लिए कोई कानून लागू करने की आवश्यकता है। हाल ही में, बीएनएस कानून लागू हुई है, लेकिन इसके बावजूद, ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जो समाज के लिए खतरनाक हैं।फिरहाल पांडातराई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, और उम्मीद है कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलेगी। लेकिन समाज को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एकजुट होना होगा।