यातायात पुलिस कबीरधाम की लगातार चलानी कार्यवाही जारी : शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक हो जाएं सावधान
आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। पुलिस अधीक्षक महोदय धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस कबीरधाम द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। अति. पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एवं उप पुलिस अधीक्षक के के चंद्राकर के निर्देशन में यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो के नेतृत्व में यह अभियान कवर्धा शहर के सभी आउटर पॉइंट्स पर नियमित रूप से शाम 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तथा रात्रि 12:00 बजे से रात्रि 2:00 बजे तक चलाया जा रहा है। गत दो दिनों में यातायात पुलिस कबीरधाम ने लगभग 68 मामलों में 27,900 रुपये का चालान किया है। इसके अलावा, एक वाहन चालक के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने पर इस्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जिसमें आरोपी पर 10,000 रुपये का अर्थदंड लगाया गया।यातायात प्रभारी प्रवीण खलखो ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।