प्रभारी प्राचार्या सुश्री परमेश्वरी ठाकुर के प्रयास से नवोदय प्री टेस्ट रक्से में हुवा संपन्न,350 बच्चे हुए शामिल
कवर्धा। नवोदय प्री टेस्ट परीक्षा का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रक्से में रविवार को हुआ जिसमें चार जिलों ( कबीरधाम,खैरागढ़- छुईखदान – गंडई, राजनंदगांव एवं बेमेतरा) के विद्यार्थी शामिल हुए। जवाहर नवोदय विद्यालय प्री टेस्ट परीक्षा का आयोजन रामदत्त साहू सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला ईरीमकसा के मार्गदर्शन एवं प्रभारी प्राचार्या सुश्री परमेश्वरी ठाकुर के प्रयास से नवोदय प्री टेस्ट रक्से में जिला कबीरधाम के स.लोहारा ब्लाक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रक्से में रखा गया।
आयोजन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रक्से के प्रभारी प्राचार्या सुश्री परमेश्वरी ठाकुर जी के साथ साथ आसपास के पालकों और शिक्षकों का भरपूर सहयोग रहा। बच्चों में इस परीक्षा के प्रति उत्साह देखने को मिला।
मुख्य रूप से इस परीक्षा में सहयोग के रूप में लोकेश कुमार साहू, डोगेंद्र कुमार वर्मा, मुकेश वर्मा,देवराम साहू , बिशेश्वर साहू,महेंद्र कुमार साहू,दौलत सिदार, रामगोपाल चिरामे , पीलालाल साहू , गंगाधर साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।