विरेन्द्र चंद्रवंशी बने चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के युवा जिलाध्यक्ष
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष विनोद चंद्राकर पूर्व संसदीय सचिव एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र चंद्राकर जी की अनुशंसा से विरेन्द्र चंद्रवंशी की चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज कवर्धा राज का युवा जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
जिला अध्यक्ष बनने के बाद चंद्रवंशी ने बताया कि सामाजिक उद्देश्यों की पूर्ति एवं संगठन को मजबूत करना उनकी पहली प्राथमिकता है। वरिष्ट जनों के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में समाज में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित करने, युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु निरंतर प्रयास किया जाएगा। चंद्रवंशी ने आगे बताया कि कुर्मी समाज एक बहुत बड़ा समाज है। छत्तीसगढ़ में कुर्मी समाज के 27 फिरके पाए जाते हैं। कवर्धा में चन्द्रनाहू कुर्मी फिरका एक बड़ा फिरका है। इतने बड़े वर्ग का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलना अपने आप में गौरवांवित करने वाला है। समाज ने जो जिम्मेदारी प्रदान की है उसकी पूर्ति हेतु समता का भाव रखते हुए निरंतर प्रयास करते रहूंगा।
युवाओं को सामाजिक सेवा में जुटने का अवसर मिलता है, जैसे कि गरीबों की शिक्षा, स्वच्छता अभियान, रोजगार सृजन, आदि। वे समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का काम करते हैं। युवा पीढ़ी विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में नए आविष्कारों और नवाचारों के साथ योगदान करके राष्ट्र को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। युवा होने के नाते हमें समाज के ऐसे वर्ग का जीवन स्तर ऊंचा उठाने का प्रयास करना चाहिए, जो भिन्न-भिन्न कारणों से पिछड़ा हुआ है। देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, परन्तु धन की कमी के चलते उनका विकास नहीं हो पाता। जिसके कारण वे अपराध की ओर बढ़ जाते हैं। हमें ऐसी प्रतिभाओं को ढूंढकर इनके विकास में सहयोग करना चाहिए।
युवा जिला अध्यक्ष विरेन्द्र चंद्रवंशी ने युवाओं को संगठित करने की जिम्मेदारी प्रदान करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष विनोद चंद्राकर पूर्व संसदीय सचिव, युवा प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र चंद्राकर, कवर्धा राज अध्यक्ष लालबहादुर चंद्रवंशी, संरक्षक लालजी चंद्रवंशी, तुकाराम चंद्रवंशी, दिनेश चंद्रवंशी, कैलाश चंद्रवंशी, प्रदेश, जिला व उपक्षेत्र के समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
चंद्रवंशी के जिलाध्यक्ष बनने पर कैलाश चंद्रवंशी, रवि चंद्रवंशी, विनोद चंद्रवंशी, रोमन, उत्तम, प्रमोद, कैलाश, शेषनारायण,मनोज, प्रकाश, सोनू, गोलू, महेंद्र, देवा, दीनानाथ, सावन, प्रदीप, सजंय, हेमचंद, अमित, राजू, कुमार, शैलू, महेंद्र, बसना, ईश्वर, अजय, अनिल, बालकृष्ण, खेमचंद, सुदर्शन, अजित, डोमन,आशु, अशोक, दीपक, हरीश, श्रवण, योगेंद्र, संदीप, केशव, संदीप, प्रमोद, उमेन्द्र, ठाकुरदेव, कामता, झम्मन, मनोहर, सुरेंद्र, धर्मराज मुकेश, मनोज, नरेन्द्र आदि सामाजिक लोगो ने बधाई दिया।