नव निर्वाचित विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा का गंडई नगर में हुआ आभार रैली का आयोजन,विधायक वर्मा ने क्षेत्रवासियों का जताया आभार
विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने गंडई में मां गंगई माता रानी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया
गंडई। खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने जीत हासिल करते ही विधानसभा क्षेत्र के सभी इलाकों में क्षेत्र के लोगो से आभार व्यक्त करने लगातार पहुंच रहे है। 10 दिसंबर दिन रविवार को विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा गंगई मां के पावन धरा गंडई पहुंचे। दूसरी बार की एतिहासिक जीत पर प्रथम बार विधायक यशोदा वर्मा सबसे पहले गंडई के विश्राम गृह शाम 3:46 बजे पहुंचे । विश्राम गृह में क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओ कार्यकर्ताओ ने वर्मा को जीत की बधाई देते हुए फूल मालाओं गुलदस्ता देकर बधाई दी एवम भेट मुलाकात की। तत्पचात आभार रैली निकाली गई आभार रैली में कृष्ण निशान गुदुम बाजा पार्टी के टीम ने मनमोहित नृत्य एवम बाजा बजाते हुए अपनी प्रदर्शन दिखाए साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवम पदाधिकारियों ने बाजे गाजे की धुन में आतिशबाजी करते हुए यशोदा नीलांबर वर्मा जिंदाबाद , कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद सहित कई नारे लगाते हुए रैली निकली। रैली में रोड सो के दौरान आसपास के व्यापारियों क्षेत्र के लोगो ने फूल माला गुलदस्ता देते हुए मिठाई खिलाते हुए जीत की बधाई दी । विश्राम गृह से बस स्टेंड, थाना चौक, तिरंगा चौक, सब्जि मार्केट चौक होते हुए मां गंगई मंदिर पहुंचे। विधायक यशोदा वर्मा गंगई मंदिर में पहुंचते ही अंदर जाने के द्वार पर माथा टेके उसके बाद मंदिर अंदर पहुंचकर मां गंगई माता की पूजा अर्चना कर नारियल फोड़कर अगरबत्ती जलाकर माता जी को आशीर्वाद मांगे साथ ही क्षेत्र में खुशियाली रहे इसके लिए वर्मा ने दुवाए मांगी। विधायक वर्मा पूजा अर्चना कर बाहर निकली दौरान गंगई मंदिर के प्रांगण में पहुंचकर क्षेत्र की मतदाताओं पार्टी के कार्यर्ताओ पदाधिकारीयों व अन्य लोगो को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से विधायक बनाने में भरपूर सहयोग किया उनके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करती हूं आप लोगो ने मुझे पिछले विधानसभा उप चुनाव में 15 माह का विधायक चुने थे उसी प्रकार इस बार भी आप सभी ने मुझे 5 साल का विधायक चुने है इसलिए आप सभी को मैं दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं आपने मुझे अपनी बेटी, बहु समझ कर मैदान में उतारे है साथ ही आप लोग का जो भी समस्याएं रहेगी मैं निष्ठा पूर्वक कार्य करूंगी और अपने विधानसभा क्षेत्र को एक विकसित क्षेत्र बनाने का प्रयास करूंगी।
इस आभार रैली में नीलांबर वर्मा, लाल टकेशवर शाह खुशरो,संजू चंदेल गोविंद जंघेल,नगर अध्यक्ष चेतन देवांगन,पार्षद दिलीप ओगरे,लियाकत अली,भिगेश यादव क्रांति ताम्रकार ,रमेश साहू, टिकम साहू ,भागवत मरकाम ,विनोद ताम्रकार ,जिला महासचिव युवा कांग्रेस विश्वराज ताम्रकार,रामकुमार पटेल, लक्ष्मण विश्वकर्मा,अमित टंडन,ललित महोबिया, मोहसिन खान,उषा रातें, मंजू नेताम,हेमलता ठाकुर,मन्नू पटेल, सूरज नामदेव, नारायण चतुर्वेदी ,सुरेंद्र जायसवाल,हरी सेन, बाके लाल वर्मा व सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी पदाधिकरी कार्यकर्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।