शासकीय हाई स्कूल बैरख में छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीरनारायण सिंह को उनके बलिदान दिवस पर किया नमन
कवर्धा। वनांचल के मैकल श्रेणी में स्थित शासकीय हाई स्कूल बैरख के प्रांंगण में छत्तीसगढ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह की छायाचित्र में माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन कर संस्था प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह गरीबों का मसीहा था । इनका जन्म सोनाखान में 1795 में हुआ। इन्होने अपना जीवन जनता के लिए समर्पित किया।आज ही के दिन 10 दिसंबर सन् 1910 में अंग्रेजों ने रायपुर के जय स्तंभ चौक में फांसी दे दिया। हम सभी छत्तीसगढ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करते है। आज भी लोग उनको याद करते हुए कहते है- “वीर नारायण तुम्हारी वीरता बलिदान से, आग के शोले निकलते अब भी सोनाखान से । शहीदों व सेनानियों के बलिदान गौरव का प्रतीक, देश में तिरंगा ध्वज, फहर रहा है, बड़ी शान से।। कार्यक्रम में प्राचार्य सोहन कुमार यादव, चैन सिंह धुर्वे शाला विकास सदस्य, ग्रामीण जन एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे ।