आम चर्चा

नल जल योजना का बुरा हाल,गांवों में पानी टंकी बने शोपीस

आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की अति महत्वपूर्ण नल जल योजना का इन दिनों बुरा हाल है। स्वच्छ जल प्रदाय योजना के तहत गांव में बनाए गए पानी टंकी सिर्फ शो पीस बनकर रह गए हैं।योजना के अंतर्गत ग्राम कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम नेऊरगांव कला सहित कई गांवों में बनाए गए पानी टंकी पिछले कई वर्षों से बनकर तैयार है।पाइप लाइन विस्तार का कार्य पूर्ण हो चुका है।नल कनेक्शन भी दे दिए गए हैं। लेकिन अब तक टंकी शुरु नहीं की जा सकी है।जिसके कारण ग्रामीण पानी के दूसरे विकल्पों पर निर्भर हैं।इस ओर नहीं पीएचई अधिकारी ध्यान दें रहें न जनप्रतिनिधि ऐसे में योजना कैसे सफल होगी, यह विचारणीय है।

टंकी में नहीं आया पानी : नेऊरगांव के ग्रामीणों ने बताया कि “पानी टंकी बनकर तैयार है घरों में नल कनेक्शन भी दे दिए गए हैं। लेकिन अब तक पानी टंकी से घरों में पानी नहीं आया”।

इस संबंध में कवर्धा पीएचई अधिकारी से बात करने कई बार मिलने की कोशिश किया गया लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाया।”

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button