बिहार के हैट्रिक विधायक राणा रणधीर सिंह ने ली भाजपा पांडातराई मोहगांव मण्डल की महत्वपूर्ण बैठक,कई महत्त्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा
आशु चंद्रवंशी/बड़ेगौटिया,कवर्धा।कबीरधाम जिले के पंडरिया तहसील अंतर्गत भाजपा पांडातराई मोहगांव मण्डल की महत्वपूर्ण बैठक पांडातराई गुप्ता धर्मशाला में रखा गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी के रूप में बिहार के हैट्रिक विधायक राणा रणधीर सिंह ने संगठनात्मक विषयों पर कार्यकर्ताओं से विशेष चर्चा किया। विधायक राणा रणधीर सिंह ने बुथ कैसे सबसे मजबूत हो इस पर अपना मार्गदर्शन दिया और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी हेतु जीत के लिए मूल मंत्र भी दिया।
बैठक में मुख्य रूप से बिहार के हैट्रिक विधायक राणा रणधीर सिंह,भाजपा जिला महामंत्री क्रान्ति गुप्ता ,शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक विशेसर पटेल , मण्डल प्रभारी अजीत चंद्रवंशी,जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधी दिनेश चंद्रवंशी, मण्डल के पूर्व अध्यक्ष बालाराम चंद्रवंशी,मण्डल अध्यक्ष परमेश्वर चंद्रवंशी , मण्डल महामंत्री बीरबल साहू, प्रदीपपूरी गोस्वामी,मण्डल उपाध्यक्ष दयालु राम साहू , लिखित राम, रसीद बघेल,मती दिलेश्वरी, जायसवाल, प्रीतम जायसवाल, नेता प्रतिपक्ष दिनेश गुप्ता ,भाजयुमो ज़िला महामंत्री सचिन गुप्ता, भाजयुमो ज़िला उपाध्यक्ष तुकेश चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष रमेश केशरवानी मण्डल मंत्री भागीरथी साहू, विद्यानंद चंद्रवंशी, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष अमित चंद्रवंशी, भाजयुमो मण्डल महामंत्री भुनेश्वर जायसवाल, सांसद प्रतिनिधी शिवसहाय गुप्ता , पार्षद फूलचंद साहू, विश्वनाथ चंद्रवंशी,रामकुमार बंजारे , पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष मालिक राम चंद्रवंशी, सहदेव साहू कस्तूर ध्रुवे,झम्मन चंद्रवंशी, रतन चंद्राकर, सन्तोष जायसवाल, धनी राम धृतलहरे,शकुंतला टंडनमहामंत्री महिला मोर्चा, बलदाऊ चंद्रवंशी, प्रहलाद पटेल, निगेश पटेल, धनराज चंद्रवंशी, राजेन्द्र चंद्रवंशी, बिरेंद चंद्रवंशी, भरत चंद्रवंशी, करणदानी, चंदू चंद्रवंशी, अयोध्या चंद्रवंशी, सीताराम बांधेकर, जगमोहन चंद्रवंशी, संजय पटेल, भूषण साहू, भाई राम अनंदे, गौकरण धृतलहरे, कैलाश कुमार, कमलेश जायसवाल, राधे लाल, रामचंद्र चंद्रवंशी, चंद्रिका चंद्रवंशी, दिनेश, अजीत चंद्रवंशी, शिवदयाल साहू, हीरावन जायसवाल, श्रवण चंद्रवंशी, मोहन चंद्रवंशी, नेतराम चंद्रवंशी, निरंजन चंद्रवंशी, रामेश्वर दास, शिवकुमार, अवधराम, मालिक राम, शीतल साहू एवं मिडिया प्रभारी कोमल साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।