पंडरिया विधानसभा के ग्राम पंचायत खपरी में 20 लाख के स्वीकृति प्राथमिक शाला भवन का महेश चंद्रवशी ने किया भूमिपूजन
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा।कबीरधाम जिला के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खपरी में छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य माननीय महेश चंद्रवंशी ने आज क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता ग्राम के सरपंच एवं पंच के साथ मिलकर स्कूल भवन का भूमि पूजन का कार्य संपन्न किया। ग्रामवासी विकास की सौगात पाकर काफी उत्साहित एवं माननीय चंद्रवंशी का दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया। महेश चंद्रवंशी लगातार पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दौरा कर छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की योजनाओं का जमीनी स्तर पर मानिटरिंग एवं कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं को हल करने की प्रयत्न कर रहे हैं जिससे लोगों के बीच में चंद्रवंशी जी के प्रति खूब सराहनीय एवं चर्चित छवि बन रहे हैं। महेश चंद्रवंशी ने सभी को दिल से धन्यवाद करते हुए भविष्य में विकास की गति को और तेज करने की बात कही तथा सभी का आमंत्रण हेतु साधुवाद एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। क्षेत्र वासियों ने भी महेश चंद्रवंशी जी का भविष्य की शुभामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में महेश चंद्रवंशी के साथ सरपंच रमेश सिंह ठाकुर, हेमिन साहू (उपसरपंच), चंद्रवंशी(वरिष्ठ कांग्रेसी),घनश्याम साहू(राजीव युवा मितान अध्यक्ष),भागवत साहू(गौठान अध्यक्ष), मनीष चंद्रवंशी(एनएसयूआई),उपसरपंच , पंच ग्रामवासी उपस्थित रहे।