मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विद्यार्थियों ने अपने परिजनों को लिखा पत्र, मताधिकार का प्रयोग करने का किया आग्रह
कवर्धा। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कबीरधाम जिले के शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला क्रमांक एक कवर्धा में विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजय जायसवाल ,प्रधान पाठक कारूनिक और विद्यालय के पूरे शिक्षक स्टॉफ की उपस्थिति में बच्चों ने अपने पालक को मतदाता जागरूकता के संबंध में पत्र लिखकर अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी संजय जायसवाल ने बच्चों को बताया कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का सदुपयोग करेगा। इसी कड़ी में उन्होंने बच्चों को बताया कि लोकतंत्र में बिना भय ,बिना लालच बिना भेदभाव के अपने मत का सदुपयोग करें ताकि लोकतंत्र की स्थिति मजबूत हो सके।इस अवसर पर उन्होंने ईवीएम वीवीपट तथा नोटा के बारे में भी विस्तार सहित बताया और बच्चों को चुनाव संबंधी अच्छे से जानकारी प्रदान किया गया ताकि समय रहते वे एक श्रेष्ठ नागरिक बन सके।