आम चर्चा

हायर सेकेंडरी स्कूल सारंगपुर के 53 छात्राओं को किया गया साइकिल वितरण, साइकिल पाकर खुश नजर आई छात्राएं

कवर्धा। जिले के बोड़ला विकासखंड के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगपुरकला में सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं को नि: शुल्क सायकल का वितरण किया गया। संस्था के प्राचार्य सी. पी. चंद्रवंशी ने बताया कि वर्तमान शिक्षा सत्र 2023-24 में अध्ययनरत 53 छात्राएं लाभान्वित हुए और सरकार की महती योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यह जो सरकार की योजना है वह निश्चित ही बालिका शिक्षा को आगे बढ़ाने में मील के पत्थर साबित हुआ है।
संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता सी. पी. पांडेय ने बालिकाओं के लिए संचालित सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दिया और कहा कि ‘बालिका पढ़ेगी विकास गढ़ेगी’।सायकल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण जनपद सदस्य कांशी राम साहू ,सरपंच राधा नारद चंद्रवंशी, एस एम डी सी अध्यक्ष कौशल किशोर चंद्रवंशी आदि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा नि: शुल्क सायकल मिलने से बालिकाओं की शिक्षा में निरंतर बढ़ोतरी हुई है और दूर दराज से आने वाले छात्राओं को सुविधा हो रही है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी स्टॉफ के साथ ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button