शासकीय हाई स्कूल बैरख के विद्यार्थियों ने मतदान जन जागरूकता रैली निकाल कर मतदान हेतु पालको को लिखा पत्र

कवर्धा।वंनाचल के शासकीय हाई स्कूल बैरख के विद्यार्थियों द्वारा अपने पालको को पत्र लिखा गया जिसमें पत्र के माध्यम से मतदान हेतु जागरूकता, अट्ठारह साल पूर्ण होने पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु प्रेरित करने पत्र के माध्यम से जन जागरूकता एवं मतदान करने हेतु जन जागरूकता रैली निकालकर लोगो में मतदान हेतु प्रेरित किया गया। रैली में ” वोट दे बर जाबो ,चुनई तिहार मनाबो ” एवं ” सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो ” नारो के माध्यम से लोगो में जन जागरूकता हेतु रैली निकाली गई। कार्यक्रम में सरपंच श्याम मसराम बैरख, प्राचार्य सोहन कुमार यादव, व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर, संकुल समन्वयक तीजराम विश्वकर्मा, सोनूराम रावटे, काशीराम धुर्वे, श्रीमती चमेश रावटे एवं ग्रामीण जन एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय एवं आश्रम बैरख के विद्यार्थी गण उपस्थित हुए।

