Uncategorized

सारंगपुर कला में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

कवर्धा। कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगपुर कला में शिक्षा सत्र 2023 के लिए नवप्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत तिलक लगाकर, व मुंह मीठा कराकर किया गया।इस दौरान बच्चों को पुस्तक और पेन वितरण किया गया। शिक्षक और छात्र छात्राएं सुबह से अपने स्कूल पहुंचने लगे थे। बच्चों की उपस्थिति को देखकर शिक्षकों ने प्रशंसा किया। एसएमडीसी सदस्य भागीरथी चंद्रवंशी ने कहा कि पिछले सत्र की भांति आप सभी को बेहतर पढ़ाई करके दिखाना है जिस प्रकार छात्र आनंद कुमार आडिले ने 12वी बोर्ड में मेरिट में स्थान लाकर सबको अपर खुशियां दिया है इसी तरह सभी लोग खूब मन लगाकर पढ़ना व नाम रोशन करना। सरपंच प्रतिनिधि नारद चंद्रवंशी ने कहा कि हमारे विद्यालय में प्रतिभा की कमी नहीं है,हमारी समिति आपको हर प्रकार का सहयोग करने को हर पल तैयार है,आप सभी बच्चे अनुशासन का पालन करते हुए पढ़ाई कर एक सभ्य नागरिक होने का परिचय दे।पहले ही दिन इस तरह सम्मान से बच्चों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने बेहतर कर दिखाने का भरोसा दिलाया। शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसएमडीसी सदस्य भागीरथी चंद्रवंशी,सरपंच प्रतिनिधि नारद चंद्रवंशी,प्रभारी प्राचार्य सी पी चंद्रवंशी, विद्यालय के शिक्षक और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button