अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बोडला ने मनाया समरसता दिवस, सभी समाज के घर जाकर किया समरसता भोज

बोड़ला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बोड़ला के कार्यकर्ताओं ने बाबा भीमराव अंबेडकर जी के पुण्यतिथि पर उनके विचारों को लेकर सामाजिक समरसता दिवस मनाया। जिसमे बोडला नगर के विभिन्न समाजों के घरों में जाकर भोजन ग्रहण किया और श्रीफल व साल भेंटकर समाज में समरसता का भाव पैदा करने हेतु संदेश दिए।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी व अग्रणी छात्र संगठन है जो राष्ट्र हित, समाज हित व विद्यार्थी हित में काम करता है कार्यक्रम प्रमुख शेलेंद्र मानिकपुरी ने कहा कि इससे समाज में भेदभाव खत्म होगी वह सभी समाज एक साथ में मिल कर रहेंगे तो निश्चित ही समाज का देश का विकास तीव्र गति से होगा उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रूपेश भट्ट,रिखी चंद्रवंशी,घनश्याम विश्वकर्मा,अभिषेक मानिकपुरी, सोनू मेहरा महाविद्यालय सहप्रमुख शालिनी मेहरा,ईश्वर वर्मा,सनातन वर्मा एवम नगर कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे