आम चर्चा

पौधों की सुरक्षा के लिए लगाई गई फेंसिंग जाली तार चुराने वाले आरोपियों को पंडरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

कवर्धा। वन विकास निगम के लिम्हईपुर-बगबुड़ा बीट में व्यापक पैमाने पर पौधरोपण हुआ है। प्लांटेशन की सुरक्षा के लिए लोहे की फेंसिंग जाली लगाई गई थी, जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था। विभाग के चौकीदार की शिकायत पर पुलिस ने धारा 379 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की। मामले में पूछताछ की जा रही है।जांच के दौरान संदेह के आधार पर आरोपी जगेलाल पिता खेलावन पटेल (28), भागबली पिता टीकाराम पटेल (30), मनोज पिता राधेश्याम यादव (30) तीनों निवासी ग्राम कांपा और पंचराम पिता रतिराम टेकाम (32) निवासी मुरकी को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों ने चोरी के फेंसिंग तार को घर के पीछे बाड़ी में छिपाकर रखा था। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया। वहीं चोरी का फेंसिंग जाली बरामद किया गया। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपियों को रिमांड पर जेल भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक पंडरिया क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह में चोरी के अलग-अलग मामलों में 16 आदतन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक उमाशंकर राठौर के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से प्र.आर. मनोज महोबिया, आर. द्वारिका , ईश्वर, शैलेंद्र, पुरुषोत्तम एवं वन विभाग टीम का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button