नयी चमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति का विशाल रक्तदान शिविर व रक्तवीर सम्मान समारोह का ऐतिहासिक कार्यक्रम हुआ सम्पन्न :रक्तदान करने वाले 150 रक्तदाताओ कों किया सम्मानित
आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। नयी चमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर एवं रक्त वीर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें 74 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वाले में युवाओं के साथ साथ मातृशक्ति,पुलिस और डॉक्टरों ने भी बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया।कवर्धा जिले के साथ- साथ मुंगेली जिले के भी युवा रक्तदान करने आये थे। समिति ने रक्तदान करने वाले 150 रक्तदाताओ कों कलेक्टर जन्मेय महोबे,एस.पी.अभिषेक पल्लव, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा,मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहू,उपाध्यक्ष चोवा राम साहू, जिला पंचायत सदस्य रामकृष्ण साहू,पार्षद सुनील साहू,पार्षद अनीता अनिल साहू के हाथों सम्मानित हुए। सभी अतिथियों ने इस कार्यक्रम कि खूब सरहाना कि और रक्तदान के महत्व कों बताया।
समिति के जिला अध्यक्ष ने बताया कि रक्तदान हीं एक ऐसा जरिया हैं जिससे एक अजनबी कों भी जीवन दान देकर आत्मीय संबंध बनाया जा सकता हैं।सभी अतिथियों के हाथों सम्मानित होने पर रक्तदाताओ ने अपने आप मे गर्व महसूस किया। इस कार्यक्रम मे विशेष सहयोग रेडक्रास सोसायटी,भोरमदेव ब्लड बैंक,जिला अस्पताल ब्लड बैंक व निजी अस्पताल का भी विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेडक्रॉस समन्वयक बालाराम साहू,भोरमदेव ब्लड सेंटर से धनेश जंघेल,जीवन कौशिक,नई चमक रक्तदान समिति के अध्यक्ष हरीश साहू,आशु चंद्रवंशी, कुंजबिहारी साहू ,सतीश डाहीरे,रवि चंद्रवंशी,बाली पटेल,श्रीराम पटेल सहित अन्य संस्था से टीम ने विशेष सहयोग प्रदान किया।