आम चर्चा

कबीरधाम जिले के आनंद ने किया हेलीकॉप्टर की सैर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले बच्चों को हेलीकॉप्टर की सैर कराई,और सभी बच्चों को प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र सम्मानित किया।जिसके बाद बच्चों के चेहरे भी खिले दिखे। कबीरधाम जिले के छात्र आनंद ने हेलीकॉप्टर की सैर किया।वहीं मुख्यमंत्री निवास पर सीएम भूपेश बघेल ने सम्मानित भी किया। सीएम ने प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र दिए। इस दौरान छात्र आनंद के अभिभावक भी मौजूद रहे। कबीरधाम जिले के सारंगपुरकला के छात्र आनंद 12वीं बोर्ड में अकेले प्रावीण्य सूची में आकर सूरज की तरह चमक रहा है।छात्र आनंद ने कहा कि यह मेरे जीवन के लिए सबसे बड़े आनंद का पल था और मेरी यह यात्रा अविस्मरणीय यात्रा रहेगी। छात्र आनंद की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी एम के गुप्ता,उपसंचालक यू आर चंद्राकर,कम्प्यूटर प्रशासक सतीश यदु,सारंगपुरकला प्रभारी प्राचार्य सी.पी. चंद्रवंशी,सारंगपुरकला के सरपंच एवं एसएमडीसी के सभी सदस्यों, स्टाफ के सभी कर्मचारियों ने आनंद को कोटि कोटि बधाई प्रेषित किया है। सभी का कहना है कि आनंद ने नाम के अनुरूप काम करके सारंगपुरकला हायर सेकेंडरी का नाम पूरे छत्तीसगढ़ में उजागर किया है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button