पंडरिया में शामिल नहीं होना चाहते रौहा के ग्रामीण, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कवर्धा। ग्राम पंचायत रौहा के ग्रामीणों ने नगर पंचायत पंडरिया में शामिल नहीं होने के लिए कलेक्टर से मुलाकात किया। कुछ दिन पूर्व छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्राम पंचायत रौहा को नगर पंचायत में शामिल होने के लिए प्रस्ताव पारित कर दावा आपत्ति का नोटिफिकेशन निकाला गया था, जिसमें ग्रामीणों का कहना है कि नगर पंचायत पंडरिया का अव्यवस्था, नलजल व स्वच्छता अभियान पूरी तरह से ध्वस्त है। वहीं कोई भी योजनाओं का लाभ जब नगरपंचायत में निवासरत लोगों को नहीं मिल रहा है, तो नगर पंचायत में शामिल होने के बाद हमे मिल पाएगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है। इसलिए हम नगर पंचायत पंडरिया में नहीं शामिल नहीं होना चाहते। ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा के तहत हम सभी को रोजगार मिलता है, उसको छीन लिया जाएगा, गांव में अधिकतर किसान और खेती बाड़ी करने वाले लोग रहते हैं, तो हमारा कोई मतलब का नहीं होगा। इसलिए हम नगर पंचायत में शामिल नहीं होना चाहते।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 30 सितम्बर 2022 को पंडरिया विधानसभा के कुई कुकदुर में भेट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान पंडरिया नगर पंचायत को नगर पालिका बनाए जाने की घोषणा की थी। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन विभाग ने 29 मई 2023 को एक अधिसूचना जारी की है. जिसमे नगर से लगे हुए 2 ग्राम पंचायतों के रौहा एवं मोतीमपुर ग्राम को मिलाकर नगर पालिका बनाने का प्रस्ताव रखा गया है तथा यदि इसमें किसी को आपत्ति हो तो 21 दिनों के अंदर कलेक्टर कबीरधाम को दावा आपत्ति प्रस्तुत करने कहा गया है। ग्राम पंचायत रौहा के ग्राम वासी नगर पालिका में नहीं जुड़ना चाहते जिसको लेकर सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
इसमें मुख्यरूप से ग्राम पंचायत रौहा के उपसरपंच सरताज खान, पंच विक्रम यादव, पंच अर्जुन साहू, पंच रामा निर्मलकर, पंच नजीर खान, पंच सफेरुत खान, एडवर्ड मसीह, रोहित चंद्रवंशी, गीता चंद्रवंशी शिवकुमारी चंद्रवंशी, कौशल्या चंद्रवंशी ,पुष्पा मानिकपुरी, इंदिरा मानिकपुरी, झड़वाई साहू, शतरूपा श्रीवास, गोदावरी साहू, रुखमणी साहू, भगवती चंद्रवंशी, सुकृति निर्मलकर, नंदनी चंद्रवंशी, कोदईया निषाद दुर्गा, मानिकपुरी, नंदनी चंद्रवंशी, मिथुन मानिकपुरी, फलित टंडन, शत्रुघ्न चंद्रवंशी, सुखी चंद्रवंशी, समारू चंद्रवंशी, विकास मानिकपुरी, पप्पू साहू, शंकर साहू, मनोज साहू, सौरभ चंद्रवंशी, सेवक निर्मलकर, गणेश चंद्रवंशी, गनीराम साहू, कुंजराम हठले, भागबली यादव, हेमनाथ यादव, कलीराम निषाद, सुरेश हटले, उत्तरा निषाद, राजाराम, गैदुराम, कौशल, दल्ला, गयाराम टंडन, बराती चंद्रवंशी ,सुरेश चंद्रवंशी, एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।