आम चर्चा

वनरक्षक भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्‍ट में दो अभ्‍यर्थियों ने तोड़ा था उसैन बोल्‍ट का रिकार्ड! : विवादों के बाद डीएफओ बोले गर्मी के कारण कम्प्यूटर साफ्टवेयर में सिग्नल द्वारा सेंसर को ठीक से रीड नहीं कर पाया

कवर्धा। जिले में बुधवार को दुनिया के सबसे तेज धावक और ओलिंपिक लीजेंड उसैन बोल्ट के रिकॉर्ड को ही चुनौती दे दी गई। यहां वन विभाग की ओर से वनरक्षक पद के लिए फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है। इसमें 2 कैंडिडेट ने दौड़ लगाई। जब उसका परिणाम आया तो वन विभाग की रीडिंग के मुताबिक उर्मिला नाम की अभ्यर्थी ने 200 मीटर की रेस 14.7 और उज्जवल ने 19.6 सेकेंड में ही पूरा कर ली थी।

जबकि उसैन बोल्ट ने 200 मीटर की रेस 19.19 सेकेंड में पूरी की थी। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है। जिसे अब तक किसी ने नहीं तोड़ा है। कुछ देर के लिए तो ऐसा ही लगा कि छत्तीसगढ़ के इन जवानों ने महानतम धावक बोल्ट को पीछे छोड़ दिया है। पर जल्द ही वन विभाग ने बताया कि ऐसा मीटर की गलती से हुआ है। अब इन दोनों को फिर से दौड़ाया जाएगा।

परिणाम आने के बाद सभी लोग चौक गए। हालांकि कुछ लोगों ने रिजल्ट का विरोध करते हुए सवाल खड़े कर दिए। जिसके बाद पता चला, ये सब गलती से हुआ है। DFO ने भी साफ कहा है कि, रीडिंग में गलती हुई है। इसलिए ऐसे गलत परिणाम आए हैं। अब इन दोनों कैंडिडेट के फिजिकल टेस्ट फिर से लिए जाएंगे।

कवर्धा में 20 मई से फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है। जोकि 2 जून तक चलेगा। इसमें हजारों अभ्यार्थी शामिल हो रहे हैं। परिणाम भी रोज जारी किए जा रहे हैं। इसी बीच बुधवार के दिन चल रहे फिजिकल टेस्ट के दौरान वन विभाग की तरफ से ऐसी लापरवाही की गई है।

उधर, इस मामले में वन मंडलाधिकारी चुड़ामणि सिंह ने बताया कि 29 मई को प्रातः 10 बजे वनरक्षक भर्ती की शारीरिक दक्षता में अभ्यर्थी उर्मिला और शाम 04 बजे उज्जवल ने क्रमशः 200 मीटर की दौड़ क्रमशः 14.07 सेकण्ड और 19.06 सेकण्ड कम्प्यूटर सॉप्टवेयर ने रिकार्ड किया था। उक्त दिनांक के भर्ती परीक्षा परिणामों के जांच के लिए 06 सदस्यीय जांच कमेटी टीम बनाई गई थी। इस जांच समिति में 02 उप वनमंडलाधिकारी, 01 वनक्षेत्रपाल, साफ्टवेयर आउटसोर्सिंग सर्विसेस के मैनेजर, 02 पीटीआई शामिल थे। जांच टीम ने परीक्षा परिणाम की हर पहलुओं की जांच की।
उन्होंने बताया कि रिकार्डिंग के अनुसार अभ्यर्थी उर्मिला रोल नंबर 2103034612, चेस्ट नंबर 1619 द्वारा 200 मीटर की दौड़ में कम्प्यूटर साफ्टवेयर ने 14.07 सेकेण्ड रिकार्ड कर लिया और मैदान में दोनो छोर में सी.सी.टी.व्ही. कैमरों में 43.04 सेकेण्ड दर्ज हुआ है। अभ्यर्थी उज्जवल सिन रोल नंबर 2103034882, चेस्ट नंबर 3743 द्वारा 200 मीटर की दौड़ में कम्प्यूटर साफ्टवेयर ने 19.6 सेकेण्ड रिकार्ड कर लिया और मैदान में दोनो छोर में सी.सी.टी.व्ही. कैमरों में 31.00 सेकेण्ड दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि कम्प्यूटर साफ्टवेयर में तकनीकी खराबी एवं सिग्नल कमजोर होने के कारण सेंसर के द्वारा अभ्यर्थी के चेस्ट नंबर को रीडिंग नहीं किया गया। जिसे कम्प्यूटर तकनीशियन ने मैन्युअल रीडिंग की, लेकिन मैन्युअल रीडिंग के पूर्व ही अभ्यर्थी द्वारा दौड़ प्रारंभ कर दी गयी। इस कारण उनके समय दर्ज करने में विलंब हुआ और कम्प्यूटर साफ्टवेयर द्वारा त्रुटिपूर्ण रीडिंग दर्ज कर ली गयी। उन्होंने बताया कि कम्प्यूटर में संरक्षित रिकार्डों की जांच की गई और उसका मिलान मैदान पर कार्यरत सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के माध्यम से की गई। रिकार्डिंग से मिलान किया गया, जिसमें पाया गया कि कम्प्यूटर साफ्टवेयर के सेंसर द्वारा त्रुटिपूर्ण रिकार्ड दर्ज हो गया। ऐसी परिस्थिति में सी. सी. टी. व्ही कैमरे में दर्ज समय को ही मान्य किया जाता है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button