आम चर्चा

समाज के मुख्य धारा से भटके नाबालिग को जिला स्तरीय टास्क फोर्स ने रेस्क्यू कर भेजा बाल गृह

कवर्धा। नशीली दवा, बाल श्रम व भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों का रेस्क्यू कर उचित संरक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स ने गुरुवार को दो नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू किया है। रेस्क्यू किए बच्चों को बाल कल्याण समिति के माध्यम से बाल सुधार गृह भेजा गया है।

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिले में नशीली दवाओं और मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति में रहने वाले बच्चों का रेस्क्यू और उचित संरक्षण देने जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स बनाई है। टॉस्क फोर्स में जिला बाल संरक्षण अधिकारी सत्यनारायण राठौर, श्रम निरीक्षक सीआर नंदा, औषधि निरीक्षक जितेन्द्र पाटीदार, सहायक राजस्व निरीक्षक मनीष सिंह ठाकुर, निवेदिता मिश्रा, अजित कुमार तिर्की, विशेष किशोर पुलिस इकाई संजय जायसवाल, एसएल पेन्दा, एसके भास्कर, जीपी बैनर्जी और जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी शामिल हैं।

टास्क फोर्स द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को टीम ने शहर के अंबेडकर चौक, बस स्टैंड, चौपाटी, पंचर दुकान, मेडिकल स्टोर्स, कबाड़ दुकानों समेत विभिन्न चिन्हांकित स्थानों पर कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू किया है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button