आम चर्चा

मोटर साइकिल चोरी करने वाले चोर को पोड़ी चौकी पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार

कवर्धा। मोटर साइकिल चोरी करने वाले चोर को पोड़ी चौकी पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार। पोड़ी चौकी क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर निवासी प्रार्थी शोभा साहू पिता संतोष साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया की पिताजी के नाम का मोटर सायकल क्रमांक cg 09 ए 7606 स्प्लेंडर प्लस को दिनांक 20. 5. 2023 को लगभग 11:00 बजे दिन मे अपने घर के सामने परछी में रखा था जिसे गांव के चैनू चंद्रवंशी द्वारा चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर चौकी पोड़ी थाना बोड़ला में अपराध क्रमांक 146/ 23 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में दिया गया हालात से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने आदेश मिलने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे पुलिस अनुभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उईके थाना प्रभारी बोड़ला ब्यासनारायण चुरेन्द्र के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवरत्न कश्यप द्वारा तत्काल टीम गठित कर मुखबीर लगाया गया मुखबीर के सूचना के आधार पर ग्राम मानिकपुर जाकर चैनू चंद्रवंशी से पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया जो अपने मेमोरेंडम कथन में बताया कि दिनांक 20. 5 .2023 के लगभग 12:30 बजे दिन में अपने घर से पैदल निकला था संतोष साहू के घर के सामने पहुंचा था गली सुनसान था और संतोष साहू के परछी में मोटर सायकल क्रमांक सीजी 09 ए 7606 स्प्लेंडर प्लस खड़ा था तब मेरा नियत डोल गया और चोरी करने के नियत से मोटर सायकल को परछी से निकाल कर चालू कर दिनभर इधर-उधर घूमते रहा रात को लाकर अपने कोठार के पैरा में छिपा दिया हूं बताने पर समक्ष गवाहान के मोटर सायकल क्रमांक सीजी 09 ए 7606 को चौकी पोड़ी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए महज 04 घंटे के अंदर बरामद कर आरोपी चैनू चंद्रवंशी पिता बलराम चंद्रवंशी उम्र 39 साल साकिन मानिकपुर को गिरफ्तार कर जुडिशियल रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया

इस कार्यवाही में उप निरीक्षक नवरत्न कश्यप, स उ नि राजकुमार चंद्रवंशी, प्र.आर. लवकेश खरे , आर. सोमेंद्र शर्मा, ईश्वरी साहू सैनिक रमेन्द्र चंद्रवन्शी का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button