चौकी पोड़ी की त्वरित कार्यवाही 4 घंटे मे गिरफ्तार कर आरोपी को भेजा जेल
पोंडी। मामला पोंडी चौकी का है जहा 25 मई को रात्रि करीब 09 बजे हनुमान गार्डन में प्रार्थी का बेटा अपनी बहन के साथ घूमने के लिए आया था इस दौरान वहां आरोपी अरूण गोश्वामी अपने नाबालिग साथी के साथ घायल युवक की बहन से छेडखानी कर हाथ बांह को पकडते हुए मोबा.नं. मांग रहा था। जिसे पीडिता द्वारा मना किया गया जिसके बाद मामले की जानकारी पीड़िता ने उक्त घटना की संबंध में जानकारी अपने भाई को बतायी ।जिसके बाद उसके भाई के द्वारा मंनचले लड़के को समझाने की कोशिश किया जा रहा था। उसी दौरान आरोपी और उसके नाबालिग साथी द्वारा मां बहन की गाली गलौच कर पीड़िता के भाई के साथ धक्का मुक्की कर मारपीट किया गया । इसी दौरान आरोपी अरूण गोश्वामी के द्वारा धारदार ब्लेड से पीड़िता के भाई के शरीर में कई जगह पर वार किया गया जिसमे युवक के कंधा और पीट के पास गहरी चोट आया जिसके बाद आनन फानन में युवक को बोडला के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में इलाज के लिए पीड़िता के घायल भाई को भर्ती कराया गया ।जिसके बाद पीड़िता के चाचा के द्वारा आरोपी युवकों के खिलाफ पोंडी चौकी में 26 मई को रिपोर्ट दर्ज कराया गया। जिस पर पोड़ी चौकी में आरोपी युवक और उसके साथी नाबालिग के ऊपर धारा 294,324,354,34 भादवि एवं 7-8 पास्को के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया और 04 घंटे के भीतर आरोपी युवक अरुण उर्फ अन्नु उर्फ चरण गोस्वामी पिता सरजू उम्र 19 साल साकिन देवपुरा थाना गण्डई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया इसके साथ नाबालिग आरोपी युवक को बाल संप्रेषण सुधार गृह में भेजा गया।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवरतन कश्यप, सउनि राजकुमार चन्द्रवंशी,सउ नि उमा बल्ले, प्र.आर. लवकेश खरे आर . अमित गौतम, आर सोमेन्द्र शर्मा ,रामझुल धुर्वे का विशेष योगदान रहा ।