आम चर्चा

एसपी ऑफिस में झीरम के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ने दिलाई शपथ

कवर्धा। झीरम घाटी नक्सल हिंसा के शहीद हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवानो की स्मृति में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में झीरम स्मृति दिवस मनाया गया। झीरम घाटी नक्सल हिंसा में शहीद जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं सुरक्षा बलों की स्मृति में पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ने कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई।

अधिकारी-कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर नक्सल हिंसा के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और अहिंसा व सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास जताते हुए नक्सलवाद व हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ लेते हुए छत्तीसगढ़ को शांति का टापू बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डीएसपी कौशल वासनिक, जगदीश उईके, संजय ध्रुव, पंकज पटेल, प्रशिक्षु डीएसपी अमृता कुजूर सहित जिले के थाना-चौकी प्रभारी उपस्थित थे। इसी तरह रक्षित केंद्र,थाना,चौकी, कैम्पों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ लेकर दो मिनट का मौन रखा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button