आम चर्चा

जुआ खेलते 13 जुआरी गिरफ्तार :नगदी और ताश की 52 पत्ती जब्त

कवर्धा। एसपी डॉ लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर के दिशा निर्देश मे थाना प्रभारी मुकेश यादव द्वारा अवैध जुआ सट्टा एंव आबकारी एक्ट के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे दिनांक बुधवार को मुखबीर के द्वारा सुचना मिला कि भिभौरी मे हमीद रिजवी के मुर्गी फार्म के पास में कुछ व्यक्ति तास पत्ती से रूपये पैसे से हारजीत की बाजी लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सुचना पर मुखबीर के बताये हुए स्थान पर घेराबंदी कर जुआ खेल रहे 13 जुआडियान 1.संतोष सिंह राजपुत पिता खेदु सिंह उम्र 45 साल साकिन अमलीडीह थाना साजा जिला बेमेतरा 2.बुध्दु रात्रे पिता बसंत रात्रे उम्र 50 साल साकिन नरोधी 3.रंजीत साहु पिता खोरबाहरा उम्र 55 साल साकिन कुकुरमुडा थाना छुईखदान जिला केसीजी 4. कमलेश गेंदले पिता ईश्वर दास उम्र 22 वर्ष साकिन सुखरी थाना गंडई जिला केसीजी 5. देवप्रसाद जंघेल पिता द्वारीका उम्र 36 साल साकिन भिभौरी थाना स0 लोहारा 6.ओमप्रकाश मिर्चे पिता दल्ली मिर्चे उम्र 27 वर्ष साकिन गंडई थाना गंडई 7.कलाराम साहु पिता संतु साहु उम्र 44 साल साकिन कुकुरमुडा थाना छुईखदान जिला केसीजी 8.सारसलाल रात्रे पिता श्यामरतन रात्रे उम्र 28 साल साकिन भिभौरी 9. विदेशी राम पिता स्व रामनाथ उम्र 63 साल साकिन बिडोरा 10. राजकुमार साहु पिता बिजेराम उम्र 47 साल साकिन कुकुरमुडा थाना छुईखदान जिला केसीजी 11. जयईश्वर पटेल पिता सतलु उम्र 47 साल साकिन उडिया खुर्द थाना स0 लोहारा 12. धनेश वर्मा पिता कन्हैया वर्मा उम्र 38 वर्ष साकिन पैरी थाना साजा जिला बेमेतरा 13.सरीफ खांन पिता जुमन खान उम्र 44 साल साकिन भिभौरी थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम से कुल जुमला रकम 30340 रूपये , 52 नंग तास पत्ती एंव 4 नंग बोरी का फट्टी को मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन के जप्त किया गया बाद मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार कर मामला जमानतीय होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया । आरोपीयो का कृत्य धारा 3(2) छत्तीसगढ प्रतिशेध अधिनियम 2022 का पाये जाने से थाना स. लोहारा मे अपराध क्रमांक 118/23 पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button