21 साल की युवती को आत्महत्या करने के लिए उकसाने वाले आरोपी को पोंडी पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल
कवर्धा। कबीरधाम जिले के पोंडी चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम उसलापुर की 21 साल की युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते 18 मई गुरुवार को अपने की मकान में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी।वही इस मामले में पोंडी पुलिस की टीम ने 21 साल की युवती को आत्महत्या करने के लिए उकसाने वाले के आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है ।दरअसल पोंडी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक सुनील वर्मा पिता सुखचैन वर्मा उम्र 27 के द्वारा स्वयं शादीशुदा होने के बावजूद आरोपी पीड़ित मृतिका को दूसरे से शादी करने के लिए मना करता था साथ ही पीड़िता मृतिका को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था जिससे तंग आकर पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी।जिसके बाद पर परिजनो की शिकायत पर पोंडी पुलिस टीम के सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार चंद्रवंशी ने अपने स्टॉफ के साथ आरोपी गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।इस कार्यवाही में पोंडी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवरत्न कश्यप,सहायक उप निरीक्षक राजकुमार चंद्रवंशी,प्रधान आरक्षक बलदाऊ सत्यवंशी,आरक्षक गोविंद धुर्वे,राहुल धुर्वे,बद्री बांधेकर,इतवारी साहू का विशेष योगदान रहा है।