कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने नाथ जोगी समाज के सामाजिक भवन का किया लोकार्पण : लंबे समय से थी समाज को समुदायिक भवन की आवश्यकता
कवर्धा। कबीरधाम जिले के नाथ जोगी समाज के हजारी नाथ योगी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ नाथ जोगी समाज द्वारा बड़े लम्बे समय से शहर में सामुदायिक भवन का मांग समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा था। जो मांग अब पूर्ण हो चूका है। दिनांक-03-04-2023 को शाम 6:35 बजे कवर्धा शहर में स्थित भोजली तालाब के पास स्वामी करपात्री स्कूल के सामने छत्तीसगढ़ नाथ जोगी समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर भाईया जी द्वारा रिबन काटकर किया गया। कार्यक्रम का रुपरेखा अत्यंत सुंदर नजर आया है, जिसमें समाज के बंधुओ द्वारा भरपूर सहयोग किया गया,समाज के लिए यह एक हर्ष का विषय है, की अभी तक शहर में सामुदायिक भवन नहीं था, जो की अब हो गया है, जिससे समाज के लोगों को बैठक करने एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रम करने में आसानी होंगी, मंत्री अकबर नें कार्यक्रम के दौरान कहा की आप सभी की यह मांग जो लम्बे समय से लंबित था, वह आज पूर्ण हो गया आप सभी को बहुत बहुत बधाई सभी अच्छे से समाज हित में कार्य करें कहते हुए सभी को शुभकामनायें दिया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, गणेश नाथ योगी छत्तीसगढ़ योग आयोग सदस्य, श्रीमती गंगोत्री योगी महिला जिला अध्यक्ष कांग्रेस, चेतक नाथ योगी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय जोगी योगी नाथ उपाध्याय समाज सेवा संगठन एवं समाज के सम्माननीय सदस्य गौकरण नाथ, शोभा नाथ, हनुमान नाथ, गंगाधर नाथ, पूरन नाथ, बलराम नाथ, बघेला नाथ, तुलसी नाथ, भगवान नाथ, डॉ. हूलेश नाथ,कृष्णा नाथ, परमेश्वर नाथ, मस्त नाथ, जूठेल नाथ, चंदरू नाथ, छैलू नाथ, राजेंद्र नाथ, नरेंद नाथ, बिसराम नाथ, दिलीप नाथ, पनमेशरू नाथ, जनेऊ नाथ, मोहन नाथ, बिसेन नाथ, सूरज नाथ, रामुनाथ,करण नाथ, ओम नाथ, ललित नाथ, वोमित्र योगी,मेनका योगी, तुलसी योगी, हिना योगी तथा सम्मानीय जनप्रतिनिधि गण जमील खान, कलीम खान, मोहित महेश्वरी,अशोक सिंह,संतोष नामदेव, संतोष यादव,राजेश माखीजानी, शेख अनवरी,तारिणी ठाकुर, पूर्णिमा चंद्राकर, पार्वती सोनी, एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता गण व शहरवासी महिला पुरुष एवं बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित रहे।