नंदघर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श शिविर का हुआ आयोजन
साजा। वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन और नंद घर परियोजना के संचालन और अनुरक्षण कार्य जनमित्रम के संयुक्त तत्वाधान में बेमेतरा जिले में संचालित 25 नंद घरों में लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और सामुदायिक प्रबंधन में लगातार अच्छा काम किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 05 मई को नंद घरो कन्हेरा 01 और कन्हेरा 02, ब्लॉक – साजा, जिला बेमेतरा में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और परामर्श शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर गर्भवती और शिशुवती माताओं का बीपी, सुगर, जांच किए ।साथ साथ उपस्थित ग्रामीणों का स्वास्थ्य जाँच कर उचित उपचार संबंधित परामर्श दिया।गर्भवती और शिशुवती माताओं को आयरन ,कैल्सियम की दवाइयां दिया और साथ साथ जरूरतमंदो को बुखार, सर्दी खासी की दवाइयां दिया गया। इस शिविर से लगभग 35 से 40 ग्रामीणों को लाभ मिला । इस शिविर के आयोजन में एएनएम कुमारी कामिक्षा दिवाकर, नंद घर कार्यकर्ताएं कस्तूरी वर्मा, जमुना बंजारे, सरपंच संतोष गंधर्व विशेष सहयोग रहा।
इस शिविर के आयोजन में नंद घर क्लस्टर कॉर्डिनेटर गोपीराम साहू का अहम भूमिका रहा।