आबकारी विभाग की कार्यवाही : दो आरोपियों से 1900 नग विदेशी शराब गोवा व्हिस्की बरामद
कवर्धा। कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वालों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर रहा है। आबकारी विभाग की टीम ने 30 नंवबर को अवैध शराब परिवहन करने वालों पर बड़ी कार्यवाही की है।
30 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रेंगाखार कला से सहसपुर लोहारा के रास्ते से अवैध रूप से मध्यप्रदेश के विदेशी शराब गोवा व्हिस्की का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलने पर आबकारी विभाग की टीम ने तत्काल ग्राम बानो में नाका लगाकर वाहनों की सतत चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध सफेद रंग की चार पहिया वाहन महिंद्रा स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी 07 एएन 4500 को रुकवाकर जांच किया गया। जांच के दौरान स्कॉर्पियो वाहन से कुल 38 कार्टूनों में प्रत्येक में भरा 50-50 नग पाव प्रत्येक में भरा 180-180 एमएल गोवा व्हिस्की लेबलयुक्त कुल नग 1900 कुल मात्रा 342 बल्क लीटर विदेशी शराब गोवा व्हिस्की बरामद किया गया।
आरोपी विवेक सिंह ( 41 ) निवासी भिलाई और अरुण कुमार सिंह (53) निवासी ग्राम बनहारा, जिला औरंगाबाद बिहार के विरूद्ध गैर जमानती प्रकरण STRT-34(1) क, 34 (2), 36, 59 (क) के तहत कार्रवाई किया गया।