पुलिस अफसरों की क्राइम मीटिंग : एसपी ने शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई और अनसुलझे पेंडिंग अपराधों का जल्द से जल्द निराकरण करने के दिए निर्देश
कवर्धा। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में हत्या, चोरी, लूट और अन्य अपराधों के केस अनसुलझे हैं। इन पेंडिंग अपराधों की फाइलें फिर से खुलेंगी। इसे लेकर पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेंद सिंह ने सभी एसडीओपी को विशेष निर्देश दिए हैं। वहीं सड़क हादसों को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने कहा है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को क्राइम मीटिंग हुई। पिछले दिनों हाइवे पर मिरमिट्टी के पास यात्री बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई थी। इसका जिक्र करते हुए सड़क हादसों को रोकने पर विशेष फोकस किया।
जुआ, सट्टा, अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन एवं अवैध मादक पदार्थ शराब के परिवहन एवं बिक्री पर पूर्णता अंकुश लगाते हुए उक्त अपराध को घटित करने वाले असामाजिक तत्वों पर उचित वैधानिक कार्यवाही करने सख्त हिदायत दिया गया।
मीटिंग में एसपी डॉ. सिंह ने गन्ना परिवहन में लगे ट्रैक्टर ट्राॅलियाें में झालर लाइट, रेडियम रिफ्लेक्टर आदि लगवाने के निर्देश दिए हैं। ताकि रात के समय दूर से गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राली दिख जाए और हादसों को रोका जा सके। रोड किनारे झाड़ियों की कटिंग, पुल- पुलियाें, अंधा मोड़ और भीड़ वाले इलाकों में आवश्यक सांकेतिक चिन्ह लगवाने के निर्देश दिए हैं।
क्राईम मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजय ध्रुव, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल कौशल किशोर वासनिक, रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह एवं जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी एंव कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।