पंडरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता : ग्रामीण क्षेत्रों में दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार
पंडरिया। ग्रामीण क्षेत्रों में दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाला शातिर चोर को पंडरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। शातिर चोर क्षेत्र में चोरी करने के बाद बिलासपुर में जाकर कुछ दिनों तक छुप जाता था। फिर मामला थोड़ा शांत होने के बाद पुनः अपने गांव आ जाता था।
दरअसल प्रार्थी दीपक धुर्वे ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि अमरपुर स्थित उनके दुकान पर दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे हुए कंप्यूटर सिस्टम सहित कीमती समानो को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है। साथ ही पुनाराम साहू ने भी रिपोर्ट दर्ज कराया की खैरडोंगरी में मोटर सायकल रिपेयरिंग व ऑटो पार्ट्स की दुकान का ताला तोड़ कर दुकान में रखे मोटर सायकल इंजिन आयल,बैट्री ,टूल्स पाना व नगदी रकम को किसी अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में चोरी करके ले गया है।
जिस पर पंडरिया पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए अज्ञात चोरों की पतासाजी करते हुए मुखबिर व सूचना तंत्र से कुछ पर संदेह के आधार पर खोजबीन चालू किया गया,जिसको ढूंढने रात को पुलिस टीम बिलासपुर रवाना हुआ। संदेही शंकर पिता घनाराम साहू उम्र 27 साल साकिन तिलईभाठ थाना कुंडा अंतर्गत हाल मुकाम हाऊसिंगबोर्ड कालोनी अशोक नगर बिलासपुर के पते पर दबिश दिया गया। जो घर पर मिला व पूछताछ करने पर अपचारी बालक के साथ चोरी करना स्वीकार किया व अपने साथ ग्राम अमरपुर का एक अन्य साथी लक्ष्मण साहू पिता मेहतरू साहू उम्र 50 वर्ष को शामिल होना बताया।
कढ़ाई से पूछताछ करने पर उक्त अपराध को अंजाम देने में उक्त आरोपीगण का साथ देना स्वीकार किया। आरोपीगण के निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया गया एवं पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर, प्र.आर. 301 विनोद राजपूत, आर. द्वारिका चंद्रवंशी, प्रभाकर बंछोर, ईश्वर चंद्रवंशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।