आम चर्चा

फोर्स एकेडमी के 05 छात्रों का पैरामिलेट्री फोर्स में हुआ चयन : पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह ने पुष्पगुच्छ एवं तिरंगा झंडा भेंट कर किया सम्मान

कवर्धा। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित एसएससी के तीन चरण लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता व मेडिकल टेस्ट के पश्चात अंतिम रूप से फोर्स एकेडमी के पांच छात्रों का चयन हुआ।

फोर्स एकेडमी के पांच छात्रों का पैरामिलेट्री फोर्स में चयन हुआ। इसमें चार छात्रो का केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सोआईएसएफ) और एक छात्र का सीमा सुरक्षा बल जीडी आरक्षक के पद में चयन हुआ।

इसमें छात्र सतीश डहरे ग्राम बन्दौरा और रामशरण साहू ग्राम बमईपुर का सीआईएसएफ जीडी आरक्षक के पद पर चयन हुआ है। इसी तरह दिलेस सिंह रामपुरिया आदर्श नगर कवर्धा का बीएसएफ में जीडी आरक्षक के पद में चयन हुआ है। आकाश राजपूत ग्राम पवरजली और विजेन्द्र बारले ग्राम डबरी का सीआईएसएफ जीडी आरक्षक के पद पर चयन हुआ है।

पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा छात्रों के पद पर चयनित होकर जिले का नाम रोशन करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए मिठाई खिलाई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, एसडीओपी संजय ध्रुव, प्रधान आरक्षक ट्रेनर कोच वसीम रजा कुरैशी मौजूद रहे।एवं अधिक संख्या में फोर्स एकेडमी कबीरधाम में प्रशिक्षणरत युवक-युवती उपस्थित रहकर उक्त चयनित साथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button