कवर्धा वनमंडल में पदस्थ मीना धुर्वे ने 03 गोल्ड मेडल, 02 सिल्वर मेडल एवं बेस्ट स्ट्रांगमेन ऑफ छत्तीसगढ़ (महिला) ट्राफी अर्जित कर वन विभाग को किया गौरवान्वित
आशु चंद्रवंशी,कवर्धा। 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक 16 से 20 अक्टूबर 2024 तक रायपुर में आयोजित किया गया जिसमें भारत देश के 29 राज्य से करीब 3000 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में कवर्धा वन मंडल में पदस्थ श्रीमती मीना धुर्वे (एस.सी.एफ.ओ.) ने पावरलिफ्टिंग (वेटरन) में गोल्ड मेडल एवं पावरलिफ्टिंग (ओपन) में सिल्वर मेडल, वेटलिफ्टिंग (वेटरन) में गोल्ड मेडल एवं वेटलिफ्टिंग (ओपन) में सिल्वर मेडल तथा गोला फेक में गोल्ड मेडल अर्जित किया साथ ही उन्हें बेस्ट स्ट्रांगमेन ऑफ छत्तीसगढ़ (महिला) ट्राफी से सम्मानित किया गया।
वनमंडलाधिकारी श्री शशि कुमार ने बताया कि, 27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक 16 से 20 अक्टूबर 2024 तक रायपुर में आयोजित किया गया जिसमें कवर्धा वनमंडल में पदस्थ श्रीमती मीना धुर्वे (एस.सी.एफ.ओ.) पावरलिफ्टिंग 72 कि.ग्रा.वर्ग (वेटरन)-गोल्ड, पावरलिफ्टिंग (ओपन)-सिल्वर, वेटलिफ्टिंग 76 कि.ग्रा. वर्ग (वेटरन)-गोल्ड (ओपन)-सिल्वर, गोला फेंक-गोल्ड, श्री युधिष्ठिर साहू (बी.एफ.ओ.) दौड़ 800 मी.-कास्य, 1500 मी.-कास्य, 5000मी.-कास्य, 25 कि.मी.-चतुर्थ, श्री विजय चौधरी (बी.एफ.ओ.) रिलेरेस 400 मी.-चतुर्थ, 200 मी.-पंचम, श्री उदयभान मरावी (बी.एफ.ओ.) पॉवर ल्फ्टििंग 66 कि.ग्रा. वर्ग पुरुष ओपन- पंचम, कु. प्रमिला साहू (बी.एफ.ओ.) आर्चरी-चतुर्थ, श्री अमित कुमार धु्रव (एस.सी.एफ.ओ.) आर्चरी-नवंम, श्री संदीप कुुमार साहू (बी.एफ.ओ.) व्हालीबॉल, कु. फुलन्ती भगत तैराकी प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वनमंडलाधिकारी, कवर्धा एवं समस्त क्षेत्रीय/कार्यालयीन अधिकारी एवं कर्मचारियों ने समस्त खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।