गंडई खुर्द में होगा डांस का महामुकाबला, प्रतिभा दिखाने का मिलेगा सुनहरा अवसर

आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। बोड़ला ब्लॉक के गंडई खुर्द में 2/11/24 दिन शनिवार को गोवर्धन पूजा के दिन डांस का महामुकाबला का आयोजन किया गया है। डांस महामुकाबला का आयोजन आदर्श मां लक्ष्मी समिति के युवाओं के द्वारा किया गया है।
गांव के युवा नेतृत्वकर्ता मोहन चंद्रवंशी ने बताया कि हमारे गांव में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोवर्धन पूजा के दिन रात्रि आठ बजे से डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें जिले एवं राज्य के समस्त अनुभवी, उत्सुक, कुशल व सीखने सिखाने वाले नृत्यांगना और प्रतिभागी गण सादर आमंत्रित होंगे। प्रतिभागियों के लिए प्रवेश शुल्क निशुल्क रहेगा। प्रतिभागियों के लिए विशेष पुरस्कार भी रखा गया है जिसमे,एकल डाँस में प्रथम पुरस्कार 1500 और द्वितीय पुरस्कार 1000,युगल डाँस में प्रथम पुरस्कार 2000 और द्वितीय पुरस्कार 1500, ग्रुप डाँस में प्रथम पुस्कार 4000 और द्वितीय पुस्कार 2000 है।
रजिस्ट्रेशन हेतु इन नंबरों पर करें संपर्क –
शिवा चंद्रवंशी 8815282171
दिवेश चंद्रवंशी 7723996915
गित्तु चंद्रवंशी 7067080854
शम्भू चंद्रवंशी 7999361710
आयोजन समिति के द्वारा निर्धारित नियम एवं शर्ते
1. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आपको 2 नवम्बर शाम 4 बजे तक रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा।
2. प्रतिभागी स्वंय अपना कास्टयूम के साथ तैयार होकर आयेंगें।
3. कार्यक्रम में जजेस का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा।
4. प्रतिभागी को समय का विशेष ध्यान रखना होगा।
5. प्रत्येक कार्यक्रम हेतु 10 मिनट का समय सुनिश्चित होगा।
6. प्रतिभागी का नाम एनाउंसमेंट पश्चात उसको समय सीमा पर स्टेज पर पहुँचना अनिवार्य होगा।