ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को हटाने ग्रामीणों ने किया शिकायत, लगाया आरोप
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा।ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी विनीत चंद्रवंशी जो ग्राम मारियातोला , लखनपुर खुर्द, पोडीटोला एव खुर्सीपार विकास खण्ड-बोडला, जिला-कबीरधाम में कार्यरत है। जिनके द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना जैसे विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में किसानो को जानकारी नहीं दिया जाता है एवं किसानों के द्वारा पुछे जाने पर बोडला आफिस आने के लिए बोल दिया जाता है और अलग अलग बाते बोलकर किसानों को मोबाईल फोन के माध्यम से गुमराह कर देते है और शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजना स्पेयर वितरण, वर्मी बेड, बीज वितरण कार्यक्रम में किसानों को वितरण नहीं किया गया है। जिसके चलते किसान लाभांवित नही हो रहे हैं ।
बाहरी किसानो को लाभ पहुंचाने का आरोप
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनातर्गत जो किसान ग्राम मारियाटोला एवं पोंडीटोला व लखनपुर खुर्द के किसान नहीं है जिन्हें ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा बीमा राशि दिलवाया जा रहा है एवं जिन किसानों का बीमा है उनको राशि अप्राप्त है। ग्राम से बाहर के किसानो का नाम इस प्रकार है जिन्हें अयोग्य लाभ दिया गया. खेमेन्द्र पिता लीलागर चन्द्रवंशी, 2 मुरारी पिता लीलागर चन्द्रवशी 3 अनीता पति किकर चन्द्रवशी, 4. रामस्वरूप पिता बिरबल चर्मा (पांडीटोला) 5. रीतू पति विनीत चन्द्रवशी (पोडीटोला) है।
हटाने की मांग
किसानो ने उप संचालक ( कृषि )को दिए शिकायत पत्र में निवेदन है कि विनीत चन्द्रवंशी ग्रा.कृ.वि.अधिकारी, विख – बोडला के कार्यों की जाच किया जाय एव उनके मुख्यालय से दूसरे जगह स्थानातरण किया जाय ताकि किसानों की उचित लाभ मिल सके। शिकायत करने नंदराम वर्मा , शिवचरण,सुशील ,बालाराम , भारत विजय सहित अन्य किसानो ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिए है ।