आम चर्चा
कुसुमघटा सब स्टेशन का किसानों ने किया घेराव : बिजली कटौती को लेकर किया घेराव,जब तक अधिकारी आएंगे नहीं तब तक लाइन नहीं जोड़ने देंगे
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। बोड़ला ब्लॉक के ग्राम कुसुमघटा और आसपास के क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीणजन कुसुमघटा सब स्टेशन का घेराव करते हुए बिजली बंद करवा दिए हैं।उनका कहना है कि जब तक कोई अधिकारी हम किसानों से आकर स्वयं बात नहीं करेंगे तब तक लाइन नहीं जोड़ने देंगे।