शासकीय हाई स्कूल घोंघा के परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा,प्राचार्य रामकुमार बघेल सहित विद्यालय के शिक्षकों और पालकों में दी बधाई एवं शुभकामनाएं
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा घोषित हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में जिले के बोडला विकासखंड के अंतर्गत राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत संचालित शासकीय हाई स्कूल घोंघा के 97.44 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त किया है। संस्था के प्राचार्य रामकुमार बघेल ने बताया कि विद्यालय से परीक्षा में प्रविष्ट 39 में से 38 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे हैं जिसमें 22 विद्यार्थी प्रथम एवं 15 विद्यार्थी द्वितीय एवं एक विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से सफल हुए हैं कुमारी रूखमणी पटेल ने 81.66 प्रतिशत , कुमारी मंजू तिलगाम 81.66 प्रतिशत , विशाल झरिया 81.66 प्रतिशत के साथ तीनों संयुक्त रूप से शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किए कुमारी कविता पटेल 79.33 प्रतिशत के साथ शाला में द्वितीय स्थान पर रही वहीं तृतीय स्थान पर कुमारी कीर्ति पटेल 79.6 प्रतिशत प्राप्त की विद्यालय के परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों एवं पालकों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। प्राचार्य ने बताया की विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शाला का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा है प्राचार्य रामकुमार बघेल, व्याख्याता हेमंत कुमार सोनी,राजेश कुमार साहू, भगवती हठीले ,ब्रजेश कुमार गुप्ता एवं पालकों ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दिया है।