आम चर्चा

छत्तीसगढ़ धान की सबसे ज्यादा कीमत देने वाला पहला राज्य – काशीराम उइके

भाजपा सरकार में छत्तीसगढ़ के चहुंमुखी विकास को गति देने हो रहे कार्य – जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी

आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। भारतीय जनता पार्टी बोड़ला मंडल अध्यक्ष एवं बोड़ला जनपद सदस्य आदिवासी नेता काशीराम उइके ने बताया कि छत्तीसगढ़ धान की सबसे ज्यादा कीमत देने वाला पहला राज्य है। छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को धान का प्रति क्विंटल 31 सौ रुपए देने की गारंटी मंगलवार को पूरी कर दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा बालोद से कृषक उन्नति योजना का शुभारंभ करते ही छत्तीसगढ़ देश में धान की सबसे ज्यादा कीमत देने वाला राज्य बन गया है। सीएम साय के बटन दबाते ही प्रदेश के 24.72 लाख किसानों के खाते में 13 हजार 320 करोड़ रुपए अंतरित हो गए है। इस तरह किसानों को आदान सहायता राशि के रूप में प्रति एकड़ 19257 रुपए अतिरिक्त मिले।

अध्यक्ष श्री उइके ने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए मंगलवार को किसानों को सहायता प्रदान करने के लिए ‘कृषक उन्नति योजना’ की शुरूआत की है।  इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के 24,75,000 से अधिक किसानों के बैंक खातों में 13,320 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की।

किसानों के खाते में भेजे गए पैसे
अध्यक्ष श्री उइके ने बताया कि  24,75,000 से अधिक किसानों के खातों में राशि भेजी गई है। इनमें से 24,72,000 वे किसान हैं, जिन्होंने इस साल धान बेचा था। उन्हें 13,289 करोड़ रुपये के अंतर की राशि का भुगतान किया गया है। इसी तरह 2,829 धान बीज उत्पादक किसानों को भी बीज निगम के माध्यम से अंतर राशि 31 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जा रहा है।’’

श्री उइके ने कहा कि ‘‘ हमारी सरकार ने अपने वादे के अनुरूप अटल जी के जन्मदिन सुशासन दिवस के अवसर पर दो साल के बकाया धान बोनस 3,716 करोड़ रुपये का अंतरण भी किसान भाइयों के खातों में कर दिया है। 13 लाख से ज्यादा किसानों को बोनस का लाभ मिला है।’’

मोदी की गारंटी हो रही है पूरीजनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी

जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी ने बताया कि मोदी जी ने गारंटी दी थी कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनने पर गरीबों के लिए 18 लाख आवासों का निर्माण किया जाएगा। सरकार बनने के दूसरे ही दिन हमने कैबिनेट की बैठक में इस बारे में निर्णय ले लिया और अप्रैल से तेज गति से मकान बनने शुरू होंगे। उन्होंने आगे बताया कि, ‘‘ मोदी जी ने महिलाओं को महतारी वंदन योजना शुरू करने की गारंटी दी थी। यह योजना भी शुरू हो चुकी है। 10 मार्च को प्रधानमंत्री जी ने राज्य की 70 लाख से अधिक माताओं और बहनों के बैंक खातों में 655 करोड़ रुपये की राशि अंतरित कर दी गई है।

जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी ने बताया कि मोदी जी के नेतृत्व में देश चहुंमुखी विकास कर रहा है। मोदी जी हर विभाग के लिए जनता के हित में बहुत पैसे दे रहे हैं, इन पैसों को खर्च करने में हमारे पसीने छूट जाते हैं।’’ छत्तीसगढ़ का विकास अब विमान की गति से आगे जाएगा। छत्तीसगढ़ की जनता ने अच्छे-अच्छे गणित फेल कर दिए। छत्तीसगढ़ में नयी सरकार के गठन को महज तीन माह हुए हैं, इस दौरान काफी विकास कार्य हुए हैं। ऐसा लग रहा है मानो छत्तीसगढ़ में धन की बरसात हो रही है।’’

राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने छत्तीसगढ़ के किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी करने का वादा किया था। इस वादे को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने कृषक उन्नति योजना की शुरूआत की है, जिसके तहत पूरे किसानों का सपना पूरा हुआ है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button