खड़ौदा खुर्द मे आयोजित क्रिकेट मैच का हुआ समापन,जनजाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नंदराज उइके सहित अतिथियों ने पुरस्कार वितरण कर खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
आशु चंद्रवंशी,बड़ेगौटिया/कवर्धा। कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लाक अंतर्गत ग्राम खाडौदा खुर्द मे आयोजित क्रिकेट मैच का समापन हुआ। जिसमे डायमंड इलेवन खाडौदा खुर्द एवं वीर इलेवन अंधरीकच्छर के बिच महामूक़बाला रहा। जिसमे वीर इलेवन अंधरीकच्छर के खिलड़ियों जीत हांसिल की। अंधरीकच्छर की ओर से उनके कप्तान के जगन मेरावी के दमदार प्रदर्शन किया और मैन ऑफ़ द मैच भी रहे। मैन ऑफ़ द सीरीज रामकुमार मेरावी खुड़िया के खिलाडी रहे। खाडौदा की ओर से कप्तानी कर रहे कमलेश यादव ने भी अच्छी प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिसमे प्रथम ईनाम 30000 की राशि एवं द्वितीय ईनाम 15000 की राशि रही।
उक्त मैच के समापन मे मुख्य अतिथि रूप मे नंदराज उइके मंडल अध्यक्ष जनजाति मोर्चा, अध्यक्षता भुनेश्वर टेकाम सरपंच ग्राम पंचायत खाडौदा विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्र मानिकपुरी अभाविप बोड़ला, शंकर साहू, रमेश मेरावी, जनकु साहू, पाठरी साहू, सोनू राम धुर्वे रामलाल साहू, डोंगरहा साहू, बोधन सिंह टेकाम एवं समस्त खिलाडी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।